Vistaar NEWS

Neemuch: CM मोहन यादव ने दी करोड़ों की सौगात; जावद में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया, आधुनिक सुविधाओं से है लैस

CM Dr. Mohan Yadav inaugurated Maharishi Sandipani School in Neemuch.

CM डॉ मोहन यादव ने नीमच में महर्षि सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया.

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नीमच के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नीमच को करोड़ों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने जावद में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया. यह विद्यालय 37 करोड़ 11 लाख की लागत से बना है. सांदीपनि विद्यालय में 1700 स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण करेंगे. यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है और सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना का हिस्सा है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है सांदीपनि विद्यालय

सांदीपनि विद्यालय को 2022-23 में CM राइज स्कूल के रूप में शुरू किया गया था. अब इसे महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाना जाता है. इस विद्यालय में स्टीम प्रयोगशाला, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम और वोकेशनल लैब हैं. इसके अलावा खेलकूद के लिए मल्टीपरपज कोर्ट्स और इनडोर जिम की सुविधाएं है. वहीं विद्याल में संगीत कक्ष, नृत्य कक्ष और पुस्तकालय भी बनाए गए हैं. नीमच में पहले चरण में 4 और दूसरे चरण में 8 सांदीपनि विद्यालय शुरू किए गए हैं.

चीतों की पुनर्स्थापना के लिए दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चीतों की पुनर्स्थापना के लिए प्रदेश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एशिया महाद्वीप में चीता पुनर्स्थापना का सफल प्रयास सितंबर 2022 में भारत के हृदयप्रदेश, मध्यप्रदेश में किया गया था. यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे एशिया में चीतों की पुनर्स्थापना के लिए सबसे अनुकूल परिस्थितियां हमारे देश और विशेष रूप से मध्यप्रदेश में है. प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से श्योपुर के कूनो में चीतों की पुनर्स्थापना के बाद, आज मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य के खुले जंगल में दो चीते पुनर्स्थापित जाएंगे. सभी वन्यप्रेमियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई!

ये भी पढे़ं: जमानत के लिए आपराधिक रिकॉर्ड बताना जरूरी- SC के आदेश पर हाई कोर्ट ने प्रारूप जारी किया; 1 मई से शुरू होगी नई व्यवस्था

Exit mobile version