MP News: ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ देश में पहली बार खेल विभाग और सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के संयुक्त समन्वय से आयोजित किया गया है. मध्य प्रदेश के इस सबसे बड़े खेल महाकुंभ का का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे. हालांकि झीलों की नगरी में बोर्ड क्लब में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों टीम को 25-25 लाख रुपये की राशि का चेक दिया. इस मौके पर मोहन यादव ने एमपी यूथ गेम्स की जर्सी ओर लोगो का अनावरण किया.
‘हर दौर में खेल होते रहे हैं’
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आधुनिक संसाधनों के बल पर बहुत खूबसूरत शुरुआत है. राजा भोज के ताल में जोरदार शुरुआत हुई है. देश की जय करेंगे तो खुद की जय होती जाएगी. एक हजार साल पहले अस्मिता पर घाव को भूले नहीं, उस कुचलने वाली मानसिकता पर आज हमारी आस्था की ध्वजा लहरा रही है. भले ही वो दौर हो या आज का दौर हो, हमेशा खेल होते रहे है. डेढ़ लाख खिलाड़ियों का 28 खेलो में 313 ब्लॉक में प्रदर्शन अदभुत परिणाम देने वाला है. प्राचीनकाल के साथ ही आज के दौर के गेम भी शामिल हैं. पीएम मोदी के प्रयास से देश आगे बढ़ रहा है, प्रदेश भी कदम से कदम बढाकर आगे बढ़ रहा है. इस राज्यस्तरीय आयोजन से देश के शानदार बड़े खिलाड़ी निकलेंगे. 04 करोड़ की राशि इन खेलों में विजेताओं को मिलेंगे. दिल खोलकर सरकार ने यह घोषणा की है. मैं एमपी यूथ खेलो की शुरुआत शुभारंभ की घोषणा करता हूं.
खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्रतियोगिताएं चार चरणों में होगी
विकासखंड, जिला, संभाग और राज्य स्तर में आयोजित की जाएंगी. इन खेलों में प्रदेशभर से लगभग 1.50 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे. ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं 13 से 16 जनवरी, जिला स्तर की 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तर की 21 से 25 जनवरी और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं 28 से 31 जनवरी तक आयोजित होंगी. राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को लगभग 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. जिसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये शामिल हैं.
खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएं
तीन चरणों में 11 खेल हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखंब, कुश्ती, जूडो, शतरंज और वेटलिफ्टिंग खेले जाएंगे. चार चरणों में 10 खेल फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिटू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकस्सी और कबड्डी आयोजित होंगें वहीं आर्चरी, ताइक्वांडो, कायकिंग-कैनोईंग, रोविंग, फेंसिंग, शूटिंग और थ्रो-बॉल सीधे राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. विभिन्न खेल प्रदेश के अलग-अलग शहरों में आयोजित होंगें. भोपाल में एथलेटिक्स, तैराकी, हॉकी और रोविंग; इंदौर में बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग; ग्वालियर में महिला हॉकी और बैडमिंटन, उज्जैन में मल्लखंब और कबड्डी, जबलपुर में खो-खो, रीवा में फुटबॉल और नर्मदापुरम में शतरंज और ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं होंगी.
ये भी पढे़ं: MP विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक, CM मोहन यादव समेत 4 मंत्री रहे मौजूद, बढ़ सकता है विधायकों का वेतन भत्ता
