MP News: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र का शुभारंभ किया गया. सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण किया. इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन मौजूद रहे. सीएम ने कहा है कि यह आकाशवाणी का उज्जैन केन्द्र है, ऐसा सुनने की हसरत अब जाकर पूरी हुई है.
ये प्रदेश का 20वां आकाशवाणी केंद्र
सीएम ने कहा कि आकाशवाणी का भवन तैयार था, परंतु प्रसारण की मंजूरी के कारण अटका था. मंजूरी मिलने के केवल 6 माह में उज्जैन के आकाशवाणी केंद्र से प्रसारण प्रारम्भ हो गया है. यह प्रदेश का 20वां आकाशवाणी केंद्र है. इस केंद्र से निकले एक-एक शब्द उज्जैन और सिंहस्थ की प्रतिष्ठा होंगे. आकाशवाणी के कार्यक्रम, इसकी प्रस्तुति गांव-गांव तक उज्जैन और सिंहस्थ की महिमा पहुंचाएगी.
सिंहस्थ-2028 से पहले सौगातों के क्रम में आज उज्जैन में माननीय केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री श्री @DrLMurugan जी के साथ नवनिर्मित आकाशवाणी केंद्र का शुभारंभ किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 26, 2025
कार्यक्रम में ₹179 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, जिसमें सांदीपनी स्कूल, महाराजवाड़ा… pic.twitter.com/we5jLpNYku
उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि आकाशवाणी अपना यह दायित्व, पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोरंजन के साथ आकाशवाणी ने समाज सेवा और जन-जागरूकता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उज्जैन से होने वाला प्रसारण आकाशवाणी के इतिहास में नई इबारत लिखकर चार चांद लगाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: रायसेन में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, दुकान पर सिगरेट खरीदते दिखा
रोजाना 17 घंटे होगा प्रसारण
आकाशवाणी केंद्र से रोजाना लगभग 17 घंटे प्रसारण होगा. हर रोज सुबह 5.55 बजे से प्रारंभ होकर रात 11 बजे तक लगातार प्रसारण जारी रहेगा. सीएम आकाशवाणी केंद्र पहुंचे और श्रोताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि मैं आकाशवाणी केंद्र उज्जैन से बोल रहा हूँ. इस केंद्र से हर सुबह आकाशवाणी में जय महाकाल का उद्घोष सुनाई देगा.
