Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव का दावोस दौरा, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में होंगे शामिल

CM Mohan Yadav

सीएम डॉ. मोहन यादव

MP News: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होंगे. इस वैश्विक मंच पर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की निवेश नीति, औद्योगिक संभावनाओं और उपलब्ध निवेश अवसरों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे. सीएम अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को राज्य की मजबूत नीतियों और विकासोन्मुख वातावरण से अवगत कराएंगे.

मध्‍य प्रदेश के विकास विजन की देंगे जानकारी

मुख्यमंत्री औद्योगिक निवेश, उन्नत तकनीक, पर्यटन, स्वास्थ्य, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा और रक्षा उत्पादन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में राज्य की तैयारियों, नीतिगत स्पष्टता और दीर्घकालिक विकास के विजन की विस्तार से जानकारी देंगे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण सेक्टर्स में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ एमओयू होने की भी संभावना है, जिससे राज्य में निवेश को नई गति मिलेगी.

सीएम करेंगे वैश्व‍िक राजनीतिक प्रतिनिधियों से मुलाकात

दावोस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री उद्योग जगत के साथ राउंड टेबल चर्चाएं, नेटवर्किंग मीटिंग्स और वैश्विक राजनीतिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इन बैठकों के माध्यम से मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर और अधिक मजबूती से स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा.

वैश्व‍िक सहयोग से एमपी की अर्थव्‍यवस्‍था होगी बेहतर

दावोस का यह दौरा मध्य प्रदेश को निवेश, तकनीक और वैश्विक सहयोग के माध्यम से भविष्य की अर्थव्यवस्था के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक निर्णायक पहल सिद्ध होगा. साथ ही यह राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन के नए अवसर खोलने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढे़ं- MP में बना राज्य तिलहन मिशन, मुख्य सचिव की टीम में CS समेत 16 अफसर उत्पादन की करेंगे मॉनिटरिंग

Exit mobile version