Jharkhand Election 2024: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने झारखंड चुनाव के लिए दम भरा. शुक्रवार को वह राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. जानिए संबोधन में उनकी बड़ी बातें-
‘हेमंत सोरेन सरकार के जाने का एहसास हो रहा है…’
जनसभा को संबोधित करते हुए CM मोहन ने कहा- ‘ये तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है. इससे हेमंत सोरेन सरकार के जाने और भाजपा के आने का ऐसा मुझे एहसास हो रहा है.’
‘अपनी रांची का गौरव फिर लौटाना है’
राज्य की सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए CM मोहन ने कहा- ‘दुर्भाग्य से रांची को हेमंत सोरेन और कांग्रेस वालों ने करांची बना दिया है. हमें अपनी रांची का गौरव फिर लौटाना है. हमें पाकिस्तान को याद करना पड़ेग, जो रोज झूठ,फरेब, चालाकी, मक्कारी और अपने हिंदुओं का अपमान करने के लिए जाना जाने लगा.’
CM मोहन यादव के संबोधन की बड़ी बातें-
- हिंदुओं की आबादी बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण से दिन-दिन करके कम कराने का पाप अगर किसी ने किया है तो यह पाप कांग्रेस, हेमंत सोरेन और उनकी घमंडिया पार्टी के लोगों के खाते में आ रहा है.
- मित्रों, अगर आप सावधान नहीं हुए तो हमारी होली, दिवाली और कृष्ण जन्माष्टमी पर भी खतरे में पड़ने वाले हैं. यह चुनाव अपनी संस्कृति को बचाने का चुनाव है.
- दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है, जो विदेशी घुसपैठ को बढ़ावा देता हो. सभी अपने देश के नागरिकों की चिंता करते हैं, अपने प्रदेश के नागरिकों को आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं लेकिन वोट के लालच में ये भूखे भेड़िए रात दिन सपना देखते हैं कि आ जाओ वोट दे देना, बाकी जो मर्जी आए वो करना.
- कोई 1000 करोड़ का भूमि घोटाला करता है. अपने घर से 10 रुपए चोरी चले जाए तो घर वालों को नींद नहीं आती है. ये चोर का सवाल है पैसे का सवाल नहीं है. चोर ने घर का रास्ता देख लिया तो घर खतरे में हो जाता है. ये मानते हो या नहीं मानते?
- हमारे खेत में भूल से गाय-भैंस घुस जाए तो किसान को रात भर नींद नहीं आती है. कौन सी खूंटी टूटी है, कौन सा तार टूटा है और रात ही रात उसे ठीक करो नहीं तो चौकीदारी करो.
ये भी पढ़ें- इंदौर में नहीं थम रही कुत्तों के साथ बर्बरता! शख्स ने किया एयर गन से हमला
- यह छोटे-मोटे चोर नहीं है यह तो हजारों करोड़ खा रहे हैं, पता नहीं इनका पेट ही नहीं भरता है। पता ही नहीं ये कहां से आ गए..? रोटी खाते हैं या नोट, पता ही नहीं चलता.
- कांग्रेस के मंत्री आलमगीर, कहने के लिए तो आलमगीर लेकिन उनके घर से तो नोट गिर रहे हैं. ये कहां से आया है . ये आप सब की जेब पर डाका डालकर चोर उठाईगीरो का गिरोह आ गया है, जिन्होंने सरकार बनाकर सबको मूर्ख बनाया है. एक-एक आदमी से बदला लेने का समय है बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है.
- सच्चे अर्थों में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना का ये अभियान चल रहा है. मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को जो उज्जैन से अपनी राजनीति चालू करता है. मेरे घर में कोई सांसद, विधायक, मंत्री नहीं है. एक सामान्य किसान परिवार के लड़के को मुख्यमंत्री बनाकर दिखाया तो भारतीय जनता पार्टी ने दिखाया, हमें इस बात का गर्व है.
- कपिल सिब्बल कांग्रेस के महामंत्री वह सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम के मामले में कहां राम पैदा हुए, किसने देखे, कौन कहा..? और जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया तब भी मन नहीं भरा. अभी भी राहुल गांधी कह रहे थे कि वहां तो नाच गाना हुआ था.
- आप वोटिंग वाले दिन जब बटन दबाओ तो इतनी तेजी से दबाना कि राहुल गांधी को करारा जवाब मिले. लोकतंत्र में बदला लेने के लिए यही ताकत होती है.