Bhopal Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देशभर में “हर घर तिरंगा अभियान” चलाया जा रहा है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भोपाल स्थित बोट क्लब में नौका तिरंगा यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल रहे.
तिरंगे से सजा बोट क्लब
नौका तिरंगा अभियान के लिए भोपाल के बोट क्लब को तिरंगे से दुल्हन की तरह सजाया गया. इस यात्रा में सीएम मोहन यादव समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान वॉटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भव्य स्वागत किया और कई कई वॉटर एक्टिविटीज की. इस दौरान सीएम भी बोट से बड़े तालाब का भ्रमण करते नजर आए.
जय हो…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 14, 2025
आज #HarGharTiranga के अंतर्गत भोपाल निवास परिसर में यहां पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ तिरंगा यात्रा में सहभागिता और बोट क्लब पर नौका तिरंगा यात्रा ने स्वतंत्रता पर्व के उत्साह और जोश की नई ऊर्जा का संचार किया। pic.twitter.com/FjD24tXowJ
देशवासियों को सीएम का संदेश
मुख्यमंत्री ने तिरंगा झंडा लहराया और देशवासियों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन शहीदों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन निछावर कर दिया.
“ये बड़ी गलती कर रहे हैं”- सीएम
मुख्यमंत्री ने संबोधन देते हुए कहा कि हम अपोजिशन के नेताओं को बड़ी आशा के साथ लोकतंत्र में नेता प्रतिपक्ष जैसी बड़ी जगह देखते हैं. बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा कि ये बड़ी गलती कर रहे हैं. जब सेना ने पराक्रम दिखाया था, तब उन्होंने सबूत मांग कर बहुत बड़ी गलती की. अब जब 15 अगस्त पर पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम पर झूम रहा है, ऐसे में भी ये राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र गौरवान्वित है, तो इसका कारण हमारी न्यायपालिका और सेना ही है. ये सब लोग उन पर प्रश्न उठा रहे है, लेकिन ये प्रश्न उनके ही तरफ आ रहा है कि ये लोकतंत्र में भरोसा करते भी हैं कि नहीं. लोकतंत्र और पूरा देश उनसे प्रश्न पूछ रहा है. जब जागो तभी सवेरा न्यायालय की फटकार सुनने के बाद व्यक्ति का जो चरित्र है, वही सामने आता है.
