Vistaar NEWS

भोपाल के फंदा का नाम होगा हरिहर, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

CM Mohan Yadav makes a big announcement: Fanda in Bhopal will be renamed Harihar Nagar.

भोपाल: सीएम मोहन यादव ने विक्रमादित्य द्वार का शिलान्यास किया

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार (13 दिसंबर) को विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन किया. ये द्वार उज्जैन के विक्रमादित्य द्वार की तरह बनाया जाएगा. फंदा स्थित शासकीय महाराणा प्रताप स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब फंदा को हरिहर के नाम से जाना जाएगा.

ई-बस डिपो का किया भूमिपूजन

मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार सरकार के दो साल पूरे होने पर भोपाल के फंदा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. विक्रमादित्य द्वार के भूमिपूजन के साथ ही सीएम ने पीएम ई-बस सेवा योजनांतर्गत अत्याधुनिक ई-बस डिपो का शिलान्यास किया. इसके साथ ही कई विकास कार्यों की सौगात दी. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ ही कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और दक्षिण-पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद रहे.

दो साल उपलब्धियों भरा रहा- सीएम

भोपाल में सम्राट विक्रमादित्य के नाम से द्वार बनने की शुरुआत हो गई है. सम्राट विक्रमादित्य का एक हजार साल पुराना इतिहास रहा है. उनके सुशासन को आज भी याद रखते हैं. सम्राट विक्रमादित्य का नाम वीरता और साहस पराक्रम और दानता के लिए जाना जाता है. प्रत्येक प्रमुख मार्ग पर महापुरूषों के नाम पर द्वार बनाये जाएंगे. इतिहास को जीवंत करने का काम करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि फंदा का नाम हरिहर के नाम से होगा. दो साल पूरे आज तीसरे साल की शुरुआत शुभ संयोग से हुई है. दो साल उपलब्धियों भरा रहा,नक्सलवाद खत्म हुआ. नए साल के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर में महिला SI ने THAR से 4 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, वीडियो वायरल

इससे पहले भी बदले गए नाम

इससे पहले भोपाल के बैरागढ़ का नाम संत हिरदारामनगर, इस्लामपुर की जगह ईश्वरपुर और हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति किया जा चुका है. इसके साथ ही ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग हो चुकी है. अलीराजपुर जिले के नाम आलीराजपुर कर दिया गया. इसके साथ ही उज्जैन और देवास के कई गांवों का नाम बदला जा चुका है.

Exit mobile version