Vistaar NEWS

CM मोहन यादव की आला अधिकारियों के साथ बैठक, भोपाल में बढ़ते अपराध पर पुलिस कमिश्नर को किया तलब, 2 थाना प्रभारी हटाए गए

CM Dr. Mohan Yadav held a meeting with all the senior police officers including DGP at the police headquarters.

सीएम डॉ मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी समेत सभी पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की.

CM Mohan Yadav Police Headquarter: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक की. बैठक में  सीएस, डीजीपी, एडीजी इन्टेलिजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. रायसेन के मामले में गिरफ्तारी की की कर्रवाई ना होने और मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की ढीले रवैये पर नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही भोपाल में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया. पुलिस कमिश्नर से सभी वारदातों की जानकारी ली.

रायसेन SP और 2 थाना प्रभारी हटाए गए

वहीं रायसेन की घटना के मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई ना करने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की. सीएम डॉ मोहन यादव ने रायसेन पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस के ढीले रवैये पर भी नाराजगी जताई है. लापरवाही बरतने पर जताते हुए मिसरोद थाना प्रभारी और थाना टीला जमालपुरा के कार्यवाहक निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह को हटाने के निर्देश दिए हैं.

‘सड़क पर उतरें, किसी भी अपराधी को बख्शा ना जाए’

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीती अपनाने की हिदायत दी है. सीएम डॉ मोहन यादव ने पुलिस को सड़कों पर उतरने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. किसी भी कीमत पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करें.

बीते कुछ दिनों में प्रदेश में अपराध की कई वारदात देखी गई हैं. खासकर राजधानी भोपाल में कई आपराधिक घटनाएं देखी गई हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी अपराधी को बख्शा ना जाए और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: MP News: मऊगंज में 8 महीने तक बंधक बनाकर नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया

Exit mobile version