MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर है. इस दौरान आज सीएम यादव ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली निवास पर प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुलाकात की है.
दिल्ली के स्थानीय कायक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव भोपाल आने के तुरंत बाद कलेक्टर-आयुक्त कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.
इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के सभी कलेक्टर और कमिश्नर मौजूद रहेंगे. बैठक में सीएम यादव प्रदेश के विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधारों, कानून व्यवस्था और जनसेवा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री की ओर से सख्त दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं.
ये भी पढे़ं- Bhopal के कोलार में मानव अंग के कई टुकड़े बोरी में मिलने से सनसनी, पुलिस शव की तलाश में जुटी
सीएम के मुलाकातों का दौर जारी
कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी. जेपी नड्डा से पहले भी सीएम यादव ने गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. सीएम माेहन यादव का मुलाकात का दौर काफी समय से चल रहा है इन मुलाकातों को लेकर प्रदेश में काफी चर्चा हो रही है. कई लोग इन मुलाकातों को प्रदेश के विकास कार्यो के नजरिए से देख रहे है तो कुछ लोग निगम मंडलों की नियुक्ति के लिए विशेष बता रहें हैं.
