Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार को एक साल पूरे हो गए हैं. CM डॉ. मोहन यादव ने अपनी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM मोहन के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे.
CM मोहन यादव ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM मोहन यादव ने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए अपनी उपल्बधियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती पर प्रदेश को बड़ी सौगात मिलेगी. नदी जोड़ो अभियान के तहत 11 जिलों की तस्वीर बदल जाएगी, राज्य के अंदर की नदियां भी जोड़ी जाएगी, विश्वविद्यालय में कुलपति कहते तो ठीक नहीं लगता था. इसे बदलकर कुलगुरु किया. सभी जिलों में PM एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए गए, सभी कॉलेजों को बस दी गई, अब 1 रुपए में छात्र कॉलेज जाते हैं.
पढ़ें CM मोहन यादव की बड़ी बातें-
- 19212 करोड़ रुपए लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए. कई लोग कह रहे थे कि यह योजना बंद हो जाएगी, लोड बढ़ेगा. यह बात हम मानते हैं कि लोड बढ़ रहा है लेकिन हमने आय के साधन भी बढ़ाएं हैं. साल 2025 को उद्योग वर्ष मनाने का निर्णय किया है.
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- अगले चार साल में MP के करीब 40 लाख किसानों को स्थाई सोलर पंप दिए जाएंगे.
- मध्य प्रदेश में नई रेल लाइनों का विकास विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार रेल लाइनों के निर्माण और निगरानी के लिए एक स्पेशल ओएसडी लेकर आएगी. मालवा-निमाड़ में नई रेल लाइन बिछाने की वजह से मुंबई जाने के लिए कम समय लगेगा.
- MP में 4 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए. स्वास्थ्य विभाग में करीब 46 हजार वेकैंसी निकाली.
- गौ माता की रक्षा के लिए सरकार ने प्रयास किए. एमपी को दो नए टाइगर रिजर्व मिले.
- MP में 22 हजार से ज्यादा पुलिस थानों की सीमाओं में परिवर्तन किया है. डिजिटल अरेस्ट बड़ी चुनौती है. इसको रोकने के लिए साइबर डेस्क बनाई गई है.
- प्रदेश में जन कल्याण पर्व में BJP के कार्यकर्ता झोंकेंगे ताकत, हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए 65000 बूथों पर लगेंगे शिविर.
- भोपाल में ग्लोबल इंडस्ट्री कॉनक्लेव 24 फरवरी को होगा , इसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे.
- हुकुमचंद मिल में मजदूरों की राशि का भुगतान किया. हमने पॉलिसी बनाई है, जहां पर भी मजदूर और सरकार के बीच में या कोई भी देखते हैं तो उसे समाधान करेंगे. जहां लैंड को लेकर दिक्कत है उसका भी समाधान किया जाएगा.
- भारत सरकार की स्व निधि योजना ,संबल योजना इन योजनाओं में लाखों लोगों को हित लाभ वितरित किए गए हैं.
- साइबर तहसील के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. सभी काम हो रहे हैं देश में ऐसा पहली बार हुआ है.
- इस बार सरकार ने सोयाबीन खरीदी है. किसानों को लेकर खासतौर से नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से सिंचाई की सुविधा दी है.
- किसानों के लिए हमने निर्णय किया है कि जिन किसानों के बिजली के टेम्पररी कनेक्शन हैं, ऐसे एक लाख किसान को सोलर पंप देंगे.
- हमने संशोधन करके कुलपतियों को ‘कुलगुरु’ कहा.
- पूरे प्रदेश में हम इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बना रहे हैं.
- सरकारी एक लाख पद तो हम भरेंगे ही लेकिन ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरियां देंगे.
- चार लाख करोड़ के निवेश के साथ तीन लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.