MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री पहुंचे. 41 साल में पहली बार है जब मुख्यमंत्री यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के अंदर पहुंचे हैं. सीएम ने दौरा कर अधिकारियों से चर्चा भी की. सीएम ने कहा कि मेमोरियल बनाने के साथ ही विकास को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. कांग्रेस के पाप और कलंक को हमारी सरकार ने धोया है.
कांग्रेस सरकार ने त्रासदी के साथ पाप किए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूनियन कार्बाइड का भ्रमण करने के बाद कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में यह एक भीषण त्रासदी हुई थी, कांग्रेस के शासन में यह त्रासदी हुई थी. मौत का तांडव यहां हुआ था. कई सालों तक कचरा यहां पड़ा रहा. हमारी सरकार ने जहरीले कचरे का निस्तारण किया है. कांग्रेस ने एक के बाद एक कई पाप किए. हमारी सरकार ने यहां का सारा जहर हटाया, कोर्ट के निर्देशों पर काम किया है. अधिकारियों को बधाई देता हूं, जनहानि को बचाने का काम किया है.
सीएम ने कहा हमने काले कलंक को धोने का काम किया
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमने काले कलंक को धोने का काम किया है जोकि कांग्रेस का कलंक था. 2025 में यहां पर सफाई का अभियान चलाया गया था. आने वाले समय में यहां मेमोरियल बनाने का और क्या विकास कर सकते हैं इस पर प्लान कर रहे हैं. राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए. कांग्रेस ने एंडरसन को भगाने में मदद की थी. भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने का काम किया है. पहली बार इस कैंपस में कोई सीएम आए हैं, इस तरफ झांकना भी पसंद नहीं करते थे.
जहां से हुई भोपाल गैस 'त्रासदी'…वहां पहुंचे CM#bhopalnews #mohanyadav #unioncarbide #BhopalGasTragedy @DrMohanYadav51 @ChirayuJoshi18 pic.twitter.com/n1fXQYIcIw
— Vistaar News (@VistaarNews) January 17, 2026
सीएम ने कहा राहुल गांधी फूल सिंह बरैया को करे पार्टी से बाहर
कांग्रेस विधायक फूल सिंह के विवादित बयान को लेकर बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इंदौर आ रहे हैं. फूल सिंह बरैया समाज में ऐसे ज़हर घोलने वाले बयान दे रहे हैं. बरैया ने सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है. राहुल गांधी अपने विधायक को सस्पेंड करें, पार्टी से बाहर करें. अगर राहुल गांधी के मन में समाज के बाकी वर्गों के लिए सम्मान है तो कार्रवाई करें. मैं फूल सिंह के बयान की निंदा करता हूं. सीएम ने कहा फूल सिंह बरैया का खुद का उत्तरदायित्व है कि वह इस प्रकार के बयानों से बचें.
ये भी पढे़ं- ‘खूबसूरत लड़की दिख जाए तो रेप हो सकता है…’, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं पर घटिया बयान
