MP News: खंडवा में नवरात्रि उत्सव के बाद देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा के पंधाना पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और हादसे में जान गंवाने वालों को सभी 11 लोगों को श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि हादसे में जिन 11 लोगों की मौत हुई है वे सभी एक ही गांव के है और सभी मृतकों का आज गांव में ही एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
हादसा बहुत ही दुखद – CM
पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह हादसा बहुत ही दुखद है और सरकार सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि हादसे में जो लोग घायल हुए है उनको 50 हजार रुपए और गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई. सीएम यादव ने आगे कहा कि सरकार उन युवओं को 26 जनवरी को पुरस्कृत करेगी जिन्होंने पानी में डूबे लोगों की जान बचाई थी.
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में नवरात्रि उत्सव के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया था. जामली और अर्दला गांव के पास विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पुलिया से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
घटना के बाद पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया. अभियान के दौरान 14 लोगों को नदी से बाहर निकाला गया, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं, हादसे में घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
खंडवा हादसे पर सीएम मोहन यादव ने जताया था शोक
सीएम मोहन यादव सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके इस हादसे पर शोक जताया है. सीएम यादव ने लिखा कि खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं. उन्होंने लिखा कि शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
सीएम ने आगे लिखा कि मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है.
खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2025
मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने…
उज्जैन के बड़नगर में भी हुआ विसर्जन के दौरान हादसा
उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के नरसिंगा गांव में चंबल नदी पर गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई, इसमें 12 लोग सवार थे. घटना के बाद पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर 11 लोगों को बाहर निकाला, लेकिन पृथ्वीराज चौहान और अंश चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं शुक्रवार सुबह करीब 21 घंटे बाद एसडीईआरएफ की टीम ने लापता शुभम चौहान का शव नदी से बरामद किया. हादसे में घायल आदित्य गुरवाड़िया और वंश चौहान की हालत गंभीर बनी हुई है.
