Vistaar NEWS

पहले ही जांच में फेल थी सड़क, फिर मंत्री प्रतिमा बागरी ने क्‍यों किया निरीक्षण, सीएम मोहन यादव ने लगाई फटकार

CM Mohan Yadav reprimanded Minister Pratima Bagri.

सीएम मोहन यादव ने मंत्री प्रतिमा बागरी को लगाई फटकार

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में हुए सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री प्रतिमा बागरी से सवाल करते हुए उन्हें फटकार लगाई है. सीएम ने पूछा है कि जब सड़क को पहले ही अमानक घोषित किया जा चुका था, तो फिर उसका निरीक्षण करने की आवश्यकता क्यों पड़ी.

मंत्री ने किया था सड़क का निरीक्षण

दरअसल, सतना प्रवास के दौरान मंत्री प्रतिमा बागरी पौड़ी मंकरही सड़क से गुजर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर सड़क का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि मंत्री ने अपने पैरों से सड़क को दबाया, जिससे डामर की परत उखड़ गई. इस दौरान मंत्री ने मौके पर मौजूद इंजीनियर को फटकार लगाई और ठेकेदार को हटाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस मामले की शिकायत विभागीय मंत्री से करेंगी.

सीएम मोहन यादव ने मंत्री से किया सवाल

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री प्रतिमा बागरी से सवाल किया कि जब सड़क को पहले ही अमानक घोषित किया जा चुका था, तो फिर निरीक्षण करने की क्या जरूरत थी. सीएम ने स्पष्ट तौर पर पूछा कि आपके द्वारा दोबारा निरीक्षण क्यों किया गया.

पीडब्‍ल्‍यूडी ने सड़क को किया था अमानक घोषित

गौरतलब है कि मंत्री के निरीक्षण वीडियो के वायरल होने से पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पौड़ी मंकरही तक बनी करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क की जांच की जा चुकी थी. विभागीय जांच में सड़क की गुणवत्ता में कमी पाई गई थी और रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा गया था कि सड़क अमानक है. रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया था कि पीएससी का काम मानकों के अनुरूप नहीं किया गया है और सड़क का निर्माण दोबारा निर्धारित मानकों के अनुसार कराया जाए. इसके बावजूद मंत्री ने सड़क का निरीक्षण किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.

सुर्खियों में बनी रहती है मंत्री प्रतिमा बागरी

मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. इससे पहले वह अपने जाति प्रमाण पत्र को लेकर चर्चा में आई थीं. हाल ही में उनके भाई के गांजा तस्करी के मामले में पकड़े जाने को लेकर भी वे खबरों में रहीं और अब सड़क निरीक्षण के इस वीडियो के कारण एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

ये भी पढे़ं- मंत्री की पैर की ठोकर से उखड़ गई नई सड़क, प्रतिमा बागरी ने ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया, Video

Exit mobile version