MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर नगर में कल सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने नकाबपोश हमलावरों ने बाइक से बाजार जा रहे बीजेपी नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक को बेहद करीब से गोली मार दी थी. गोली लगते ही नीलू रजक लहूलुहान होकर गिर पड़े. इस हादसे के बाद घायल अवस्था में नीलू रजक को विजयराघवगढ़ के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने आरोपी का किया शॉट एनकाउंटर
भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या के बाद से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जब कजरवारा पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पर हत्या में शामिल होने के ठोस सबूत मिले हैं और आगे की पूछताछ की जाएगी.
कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा – सीएम
कटनी में भाजपा नेता की हत्या पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को सख्त चेतावनी दी है. सीएम ने कहा कि कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मैं दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ.
सीएम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.
सीएम यादव ने कहा कि हाल ही में जबलपुर में हुई संभागीय बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को कटनी जाकर पीड़ित परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं- Katni: BJP नेता गोलीकांड के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, घायल हुए दोनों आरोपियों का इलाज जारी
सीएम ने दो टूक कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. जो कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे उसके कृत्य का परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा.
सीएम यादव ने कहा कि हाल ही में जबलपुर में हुई संभागीय बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अपराधाी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को कटनी जाकर पीड़ित परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
