Vistaar NEWS

CM मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए 1500 रुपये, नक्‍सलवाद पर बोले- ‘लाल सलाम’ को अब आखिरी सलाम का समय

CM Mohan Yadav

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव

MP News: सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण की. इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने जिले में कई निर्माण कार्यों और योजनाओं का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छे कार्यों के आधार पर देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार है. सीएम ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और देश में मोदी सरकार तीसरी बार बन चुकी है.

उन्‍होंने कहा कि बिहार के एग्जिट पोल भी यही संकेत दे रहे हैं कि वहां एनडीए की सरकार बनने जा रही है. यह बदलते भारत का नया दौर है. बिहार से जो संकेत मिल रहे हैं, उनसे साफ है कि ‘बिहार में बहार’ है. सीएम ने कहा कि अब बिहार में भी भाजपा-एनडीए की सरकार बनने वाली है.

लाल सलाम को आखिरी सलाम – सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में नक्सल मूवमेंट पर भी तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नक्सलवाद कभी सबसे कठिन चुनौती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे लाल सलाम को भी आखिरी सलाम का समय आ गया है. बालाघाट से लेकर डिंडोरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि जो भी नक्सली मूवमेंट से जुड़े हैं, उन्हें हमारी आत्मसमर्पण नीति अपनानी चाहिए. सरकार उनके जीवन में बदलाव और सुविधा देने के लिए तैयार है. लेकिन जनवरी 2026 के बाद लाल सलाम को आखिरी सलाम तय है. दुनिया की कोई ताकत उन्हें बचा नहीं सकेगी. इसलिए बेहतर होगा कि उससे पहले ही नक्सली आत्मसमर्पण कर दें.

ये भी पढे़ं- Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खाते में 30वीं किस्त के 1500 रुपए ट्रांसफर, तुरंत ऐसे करें चेक

लाडली बहनों को मिली 1500 रुपये की सौगात

बता दें कि मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए 12 नवंबर का दिन खुशखबरी लेकर आया. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि बढ़ने का इंतजार कर रहीं राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं को सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी. योजना की 30वीं किस्त के तहत इस बार महिलाओं के खातों में 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

Exit mobile version