Vistaar NEWS

Mauganj मामले पर CM मोहन यादव बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं, जीतू पटवारी ने कहा- पुलिस का डर खत्म हो गया

CM Mohan Yadav said on Mauganj incident - no culprit will be spared

मऊगंज की घटना पर सीएम मोहन यादव बोले - किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Mauganj Attack On Police: मध्य प्रदेश के मऊगंज में 15 मार्च की देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में गांववालों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मी गांव में बंधक युवक को छुड़ाने गए थे. ग्रामीणों के हमले में एक ASI की मौत हो गई और टीआई और तहसीलदार समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जारी है. गांव में धारा 163 लागू की गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’

सीएम मोहन यादव ने मऊगंज में पुलिस पर हमले को लेकर कहा कि मऊगंज की घटना हमारे लिए दुखद है. दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मैंने उच्च अधिकारियों और प्रभारी मंत्री को घटनास्थल पर भेजा है. स्थिति में नियंत्रण में है. हम लॉ एंड ऑर्डर को व्यवस्थित रखेंगे. मध्य प्रदेश में संवेदनशील सरकार है.

‘पुलिस का डर समाप्त हो गया है’

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि मऊगंज से खबर आई है कि पुलिस ने आदिवासियों पर इतना अत्याचार किया कि उन्होंने पुलिस थाने पर हमला कर दिया. पुलिस की पिटाई के जितने मामले मध्य प्रदेश में हैं, उतने देश-दुनिया में कहीं नहीं है.

ये भी पढ़ें: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला कर एक ASI की हत्या, TI-तहसीलदार समेत 10 घायल, बंधक बनाए युवक को भी मार डाला

उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था ढह गई है और पुलिस का डर समाप्त हो गया है. गृहमंत्री टोटल फेल हो गए है. देश के प्रधानमंत्री को इसे देखना चाहिए कि यदि दो दिनों में पुलिस पर 5 जगह पुलिस पर हमला हो रहा है तो कानून बचा कहां?

Exit mobile version