Vistaar NEWS

CM मोहन यादव ने देवी अहिल्याबाई को बताया नारी सशक्तिकरण की मिसाल, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारा

CM Mohan Yadav said that action was taken against terrorists to protect Sindoor

सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिंदूर की रक्षा के लिए आतंकियों को घर में घुसकर मारा

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती कार्यक्रम के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई नारी सशक्तिकरण की मिसाल हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए आज का दिन और विशेष हो गया है क्योंकि प्रधानमंत्री खुद देवी अहिल्याबाई की जन्म जयंती मनाने हमारे साथ मौजूद हैं. वे आदर्श पत्नी, आदर्श बहू और आदर्श महारानी रहीं.

‘आतंकियों को घर में घुसकर मारा’

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम देवी अहिल्याबाई होल्कर के आदर्श पर काम कर रहे हैं. अहिल्याबाई के दिखाए रास्ते पर काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा कि सिंदूर की रक्षा के लिए हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा.

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनंदन करते हुए कहा कि आपने सुमित्रा ताई को लोकसभा का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया था. आपके प्रति बहनों की सम्मान की भावना है.

ये भी पढ़ें: Indore Metro: पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी, पहले हफ्ते मुफ्त में सफर करेंगे यात्री, जानिए कितना होगा किराया

पीएम को पहनाई होल्कर राजवंश की पगड़ी

सीएम ने मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी को होल्कर राजवंश की पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री देवी अहिल्याबाई होल्कर वाली स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान मंच पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे.

Exit mobile version