Vistaar NEWS

‘बाबा साहब के संघर्षों से नेहरू घबरा गए थे’, CM मोहन यादव ने कहा- कांग्रेस ने आंबेडकर को कभी भी सम्मान नहीं दिया

CM Dr Mohan Yadav

CM डॉ मोहन यादव

CM Mohan Yadav On Nehru: इंदौर में भाजपा ने ‘डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नेहरू जी बाबा साहब के संघर्षों और लोकप्रियता से घबराए हुए थे. संविधान सभा के अध्यक्ष पद के लिए जब सभी ने अंबेडकर का नाम तय कर लिया था, तब भी नेहरू जी ने उस प्रस्ताव को बार-बार टालने की कोशिश की. राजेन्द्र प्रसाद ने हस्तक्षेप के बाद मजबूरी में नेहरू ने बाबा साहब को ये जिम्मेदारी दी.’

बाबा साहब के चुनाव लड़ने पर नेहरू जी पूरी ताकत से उन्हें रोकते थे’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाबा साहब की मौत के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया. CM मोहन यादव ने कहा, ‘जिन्होंने संविधान बनाया, जब वो चुनाव लड़ने जाते थे, तो नेहरू जी पूरी ताकत से उन्हें रोकते थे. नेहरू बाबा साहब को चुनाव में हराने की पूरी कोशिश करते थे.

वसुंधरा राजे भी कार्यक्रम में पहुंची

इंदौर में भाजपा ने ‘डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: एक किलो रसगुल्ला चोरी की FIR, 125 रुपये की मिठाई ले गया युवक, घटना CCTV कैमरे में कैद

Exit mobile version