Vistaar NEWS

‘लाल सलाम को आखिरी सलाम’, 10 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले CM मोहन यादव- हथियार छोड़ने वालों की चिंता करने का काम अब हमारा

Chief Minister Dr. Mohan Yadav said that people joining the mainstream are welcome.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुख्यधारा से जुड़ने वाले लोगों का स्वागत है.

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार को 10 इनामी नक्सलियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने सरेंडर किया. नक्सलियों का यह सरेंडर मध्य प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने वाले सभी लोगों का स्वागत है. सरकार सभी के लिए जरूरी कदम उठाएगी.

‘हथियार छोड़ने वालों की चिंता अब सरकार करेगी’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘ये लोग(सरेंडर करने वाले नक्सली) संविधान की कॉपी लेकर पुनर्वास की नीति के तहत आ रहे हैं. हम जो भी पुनर्वास के लिए कर सकते हैं, जरूर करेंगे. जो भी हथियार छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं. अब उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आगे का काम हमारा है. अब उनके लिए चिंता का काम करने का हमारा है. जो नक्सली बचे हैं, उनके लिए भी अभियान चल रहा है.’

‘हम किसी के साथ अन्याय नहीं करना चाहते’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद खात्मे की ओर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम किसी के साथ कोई भी अन्याय नहीं करना चाहते. लेकिन अगर किसी कारण से हमारे लॉ एंड ऑर्डर में कोई परेशानी आ रही है तो किसी भी सरकार के लिए दिक्कत हो जाती है. गृहमंत्री अमित शाह ने जो मार्च 2026 की डेड लाइन दी है. हमारी पुलिस ने वह काम करके दिखाया है. भारत सरकार के समर्थन के साथ ऐसे दृश्य अब आम हैं. 2025 में अकेले बालाघाट जोन में 10 हार्डकोर नक्सलियों को धराशायी करने का काम हमारे जवानों ने किया है.’

ये भी पढे़ं: MP News: बालाघाट में CM मोहन यादव के सामने 10 नक्सलियों का सरेंडर, 77 लाख का इनामी नक्सली कबीर भी शामिल

Exit mobile version