Vistaar NEWS

राम-जानकी विवाह में मिठास घोलेंगे ‘महाकाल की नगरी’ के 1,11,111 लड्डू, CM मोहन ने मिथिला किए रवाना

ujjain news

CM मोहन ने मिथिला लड्डू किए रवाना

MP News: ‘महाकाल की नगरी’ उज्जैन के लड्डू भगवान राम के ससुराल में मिठास घोलेंगे. CM मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन में 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसादी के ट्रक को मिथिला के लिए हरी झंडी दिखाई.  ये लड्डू नेपाल के मिथिला में आयोजित श्री राम जानकी विवाह महोत्सव में वितरित किए जाएंगे.

CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

CM मोहन यादव ने उज्जैन के महाकाल मंदिर का भोग लगा लड्डू प्रसाद नेपाल के लिए रवाना किया है. पहले यह लड्डू अयोध्या जाएगा और वहां से भगवान राम के ससुराल नेपाल. CM मोहन यादव ने 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसादी के ट्रक को हरि झंडी दिखाई. यह लड्डू प्रसाद नेपाल के मिथिला में आयोजित होने वाले श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के लिए रवाना किए गए हैं.

मंत्रोच्चार के साथ रवाना हुआ प्रसाद

शंखनाद डमरू और पटकों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ प्रसाद के ट्रक को रवाना किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल , प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और उज्जैन जिले के विधायक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- ‘बंटेंगे तो कटेंगे! हिंदू एकता यही हमारा नारा है’… नारे के साथ पद यात्रा पर निकले Dhirendra Shastri, कड़ी सुरक्षा तैनात

CM मोहन यादव ने कहा-जय सियाराम…

इस मौके पर CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-  ‘जय सियाराम… आज अवंतिका नगरी उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महामृत्युंजय द्वार से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू के प्रसाद को केसरी ध्वज दिखाकर ‘श्री राम विवाह उत्सव’ में वितरण हेतु अयोध्या जी के लिए रवाना किया. मध्य प्रदेश की पवित्र भूमि का प्रभु श्री राम जी के जीवन से विशेष जुड़ाव रहा है. जनकपुर, नेपाल में आयोजित श्री राम-सीता विवाह उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को यह प्रसाद वितरित किया जाएगा.’

जय सियाराम…

आज अवंतिका नगरी उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महामृत्युंजय द्वार से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू के प्रसाद को केसरी ध्वज दिखाकर ‘श्री राम विवाह उत्सव’ में वितरण हेतु श्री अयोध्या जी के लिए रवाना किया।

मध्यप्रदेश की पवित्र… pic.twitter.com/A2RllQhLur

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 21, 2024

भगवान राम की नगरी भेजे गए थे लड्डू

बता दें कि इसके पहले जब जब भगवान राम की जन्मनगरी अयोध्या में राम मंदिर का लोकार्पण होना था, उस दौरान भी महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डू भेजे गए थे.

ये भी पढ़ें- रायपुर से भोपाल जाने वाली IndiGo फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 45 मिनट तक फंसे रहे यात्री

Exit mobile version