Vistaar NEWS

MP News: भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध पर CM मोहन यादव सख्‍त, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

Chief Minister Dr. Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध, खासकर राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव अब सख्त रुख में नजर आ रहे हैं. प्रदेशभर के सभी SP और पुलिस के आला अधिकारियों से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण पर विस्तृत बैठक कर रहे हैं. आज मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक भी पूरी हुई है. इस बैठक में कई महत्वपूण फैसले सरकार ने लिए हैं. अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सीएम मोहन यादव भोपाल स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक भी कर सकते हैं.

विस्तार न्यूज़ की रिपोर्ट के बाद सख्त नज़र आई पुलिस

हाल ही में प्रदेश और राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विस्तार न्यूज़ ने एक ग्राउंड स्टोरी प्रसारित की थी. इस स्टोरी के बाद ही पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया था और अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सख्त रुख अपना लिया है. विस्तार न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई स्पष्ट रूप से तेज होती दिखाई दे रही है.

भोपाल में बदमाशों ने मचाया तांडव

कुछ दिन पहले ही भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित मैजिक स्पॉट कैफे में नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी थी. कैफे के अंदर तलवार और डंडों से हमला करने करीब 20 से ज्यादा बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा और गमछा बांधकर कैफे में हमला बोला. बदमाशों ने काउंटर, ग्लास, फर्नीचर, डिस्प्ले और मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कैफे में मौजूद लोग अपनी जान बचाकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए. बदमाशों का पूरा उत्पात कैफे में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया. फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मात्र 24 घंटों के भीतर सभी बदमाशों को हिरासत में ले लिया, इसके बाद सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया.

पेट्रोल पंप के पास युवक को डंडों से पीटा

शहर के चार इमली इलाके में 23 नवंबर की रात दुर्गा पेट्रोल पंप के पास रिंकू सिंह नामक युवक को 6 बदमाशों ने बेरहमी से पीट दिया. रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित रिंकू ने बताया कि आरोपी उस पर चल रहे पुराने केस को वापस लेने का दबाव बना रहे थे. घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और सभी आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को इन बदमाशों का जुलूस भी निकाला.

ग्रीन पार्क कॉलोनी में आठ गाड़ियों में तोड़फोड़

गौतम नगर स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी की रात 22 से 23 नवंबर तक दहशत में बीती, जब हथियारबंद बदमाशों ने इलाके में उत्पात मचाया. बदमाशों ने शराब के लिए पैसे मांगते हुए एक कार मालिक के गले पर चाकू तक रख दिया. विरोध करने पर आरोपियों ने कॉलोनी में खड़ी आठ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनका शहर में जुलूस निकाला.

ये भी पढे़ं- ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने चलाई गोली, 10 मिनट तक 25 राउंड फायरिंग की, बाल-बाल बचा कारोबारी

Exit mobile version