Janmashtami 2025: देश भर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कृष्ण भक्ति में लीन नजर आए. उज्जैन के द्वारिकाधीश गोपाल मंदिर में CM मोहन यादव ने पूजा-अर्चना कर भजन गाए. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में दही-हांडी फोड़ी. साथ ही भजन भी गाया.
श्रीकृष्ण की भक्ती में लीन CM डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव श्रीकृष्ण की भक्ती में लीन नजर आए. वह जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए उज्जैन स्थित द्वारिकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने नन्हें बाल गोपाल का पूजन-अभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद CM मोहन यादव कृष्ण भक्ति में लीन हो गए और उन्होंने मग्न हो कर भजन गाए. सभी उनका ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी,हे नाथ नारायण वासुदेवा….’ भजन सुनने लगे.
मध्य प्रदेश | उज्जैन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भक्ति में डूबे सीएम मोहन यादव#MadhyaPradesh #MohanYadav #janamashtami #KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/EMdfzi7qU0
— Vistaar News (@VistaarNews) August 17, 2025
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तोड़ी दही हांडी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने भोपाल के कृष्ण मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव पर दही हांडी फोड़ी. उन्होंने मंदिर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं के साथ भजन भी गाए और सबको शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा- ‘माखन की महक, बांसुरी की तान, हर दिल में बसें नंदलाल भगवान… हमारे त्योहार जीवन को ऊर्जा और खुशियों से भर देते हैं,पालनहार भगवान श्रीकृष्ण सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाएं. जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.’
माखन की महक, बाँसुरी की तान,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2025
हर दिल में बसें नंदलाल भगवान…
हमारे त्योहार जीवन को ऊर्जा और खुशियों से भर देते हैं,पालनहार भगवान श्रीकृष्ण सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाएँ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/pn9oAxzRor
शिवराज सिंह चौहान ने गाए भजन
इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भजन भी गाए. उन्होंने ‘राधे-राधे रटो चले आएंगे बिहारी…’ और ‘राधिका गोरी से, ब्रज की छोरी से….’ भजन गाए. साथ ही इस दौरान वह पत्नी साधना सिंह संग जमकर थिरके भी.
कान्हा की भक्ति में डूबे मधुर पल… pic.twitter.com/wUDoDOyc6W
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 17, 2025
