Vistaar NEWS

‘पार्टी का लक्ष्य चुनाव जीतना ही नहीं है…’, सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी से कुछ सीख लेनी चाहिए

CM Mohan Yadav targeted Congress, said they should learn from BJP

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले बीजेपी से सीख लें

MP News: हेमंत खंडेलवाल को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुना गया. सीएम मोहन यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि सब मंगल ही मंगल है, जिस प्रकार से हमारे अपने परिवार की परंपरा है जो कहते हैं, वह दिखाई देता है. हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते से आपके माध्यम से प्रदेश में भी और देश में भी संदेश देते हैं. इस लोकतंत्र की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर के दल अपनी भूमिका अपने विचारधारा परिपेक्ष में और केवल सरकार बनाने के लिए न केवल अपनी भूमिका अदा करें.

‘चुनाव के लिए काम करना नहीं है’

सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी इस समान भाव को लेकर आगे बढ़ती है कि राजनीति में चुनाव जीतना, चुनाव के लिए काम करना नहीं है. दीनदयाल उपाध्याय ने अपना चुनाव केवल जातिवाद के आधार पर वोट ना मांगते हुए चुनाव में हारना मंजूर किया और पराजित होकर के विजय उम्मीदवार के घर जाकर माला पहना करके उन्हें इस लोकतंत्र की परंपरा को जीवित रखा.

उन्होंने आगे कहा कि जनसंघ के जमाने से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती हमारे सभी संगठनों के माध्यम से इस देश के लिए देश की धारा क्या होना चाहिए. देश के आगामी संकट क्या हो सकते हैं. चुनौती क्या हो सकती है और देश में अगर नेतृत्व बन जाए तो वह विकसित भारत का स्वरूप बनाने के लिए नहीं नरेंद्र मोदी ने यह 11 साल में वह बता दिया.

कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर जिस प्रकार से निर्वाचन को मामले को लेकर के बड़े जोर से बातें कही गईं लेकिन कांग्रेस के जहां-जहां निर्वाचन चल रहा है, वहां झगड़ा हो रहा है. दंगे हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं यह नहीं कहता हूं कि यह कोई अच्छी बात है मेरी तो सहानुभूति है उनके साथ भी भगवान करें अब हमसे सीखने के लिए तो अंदर का मन तुम्हारा सोचता कि भाजपा जो करती हम भी कर ले तो बेहतर होगा.

ये भी पढ़ें: ‘मुझमें अतिरिक्त योग्यता नहीं है…’, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बोले- जो पार्टी से दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत होगी

हेमंत खंडेलवाल की तारीफ की

हेमंत खंडेलवाल की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि यह हमारे बहुत अनुभवी कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता होने के नाते अपने मूल जड़ों से जुड़कर के अब माननीय हेमंत का जो चयन हुआ है. साल 1930 में आपके दादाजी चुनाव लड़कर के जीते. किसके खिलाफ, कांग्रेस के खिलाफ यह हमारे कार्यकर्ताओं की पृष्ठभूमि यह अपने आप में मिसाल इस बात की तीसरी पीढ़ी आ गई लेकिन तीसरी पीढ़ी के बावजूद भी विनम्रता वही है और अपने व्यापार व्यवसाय काम धंधे के साथ-साथ एक आदर्श विधानसभा कैसे बनते हैं.

Exit mobile version