Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव का आज बिहार दौरा, फतुहा में करेंगे रोड शो

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार में लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं. पार्टी ने उनको बिहार में चुनाव प्रचार के लिए अहम जिम्‍मेदारी सौंपी है. आज सीएम यादव फिर बिहार चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे. वे दरभंगा में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे और मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा के फोकचाहा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम पटना जिले की फतुहा विधानसभा में पार्टी उम्‍मीदवार के समर्थन में रोड शो भी करेंगे.

सीएम मोहन यादव का बिहार दौरा

मुख्यमंत्री सुबह 9:45 बजे भोपाल से दरभंगा (बिहार) के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद सुबह 11:15 बजे दरभंगा से फोकचाहा जिला मधुबनी के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम सुबह 11:45 बजे मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के फोकचाहा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं से सीएम दोपहर 2:00 बजे पटना जिले की फतुहा विधानसभा के सूर्य मंदिर बैरिया से पार्टी उम्‍मीदवार के समर्थन में रोड शो में शामिल होकर चुनाव प्रचार को मजबूती देंगे. शाम 5:20 बजे सीएम बिहार से भोपाल लौटेंगे और 6:30 बजे लाल परेड मैदान पहुंचकर सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य में शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 27वीं सैंक्चुअरी के रूप में बनेगा ‘ओंकारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य’

Exit mobile version