Vistaar NEWS

MP News: विदिशा में CM मोहन यादव ने एक साथ की कई बड़ी घोषणाएं, युवाओं को मिलेगा रोजगार, अब ग्यारसपुर बनेगी नगर पंचायत

cm_mohan_yadav_vidisha

विदिशा में CM मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 नवंबर को विदिशा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई विकासकार्यों की सौगात दी. साथ ही इस कार्यक्रम में उन्होंने गंजबासौदा तहसील के लिए एक साथ कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि गंजबासौदा के युवाओं को भी उद्योगपतियों के माध्यम से रोजगार दिलाया जाएगा. वहीं, ग्यारसपुर को नगर पंचायत बनाया जाएगा. जानिए उनकी बड़ी घोषणाएं.

150 बेड वाले सिविल अस्पताल का लोकार्पण

CM डॉ. मोहन यादव ने 32.42 करोड़ की लागत से तैयार 150 बेड वाले सिविल अस्पताल, गंजबासौदा का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में CM 64.29 करोड़ की लागत के 26 विकास कार्यों का लोकार्पण और 85.84 करोड़ रुपए की लागत के 28 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने यहां की जनता के लिए कई घोषणाएं भी की. CM मोहन यादव ने कहा- ‘जनसंघ के जमाने से विदिशा हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। जिले के समग्र विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…’

CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक साथ कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा-

इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- ‘जिस मुस्लिम ने कट्टरता की शिक्षा ली, वो महिलाओं पर अत्याचार करने और पंक्चर बनाने वाला बना’, IAS नियाज खान का पोस्ट वायरल

गंजबसौदा में जनता को बड़ी सौगात देने के बाद CM मोहन यादव सागर जिले दौरे पर गए.

Exit mobile version