Vistaar NEWS

इंदौर के मौसा पराठा हाउस पहुंचे CM मोहन यादव, पोहा-जलेबी का लुत्फ लिया, रेस्टोरेंट के सभी वर्कर्स के साथ फोटो खिंचवाई

Chief Minister Dr. Mohan Yadav sat down with the restaurant staff and enjoyed poha and jalebi.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रेस्टोरेंट में कर्मचारियों के साथ बैठकर पोहा-जलेबी का लुत्फ उठाया.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर एयरपोर्ट जाते समय अचानक मौसा पराठा हाउस पहुंच गए. यहां उन्होंने इंदौरी पोहा-जलेबी और चाय का लुत्फ लिया. इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक समेत अन्य लोग भी रेस्टोरेंट में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ बैठकर पोहा-जलेबी खाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ खिंचवाई फोटो

मुख्यमंत्री ड़ मोहन यादव इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट जा रहे थे. तभी उनका काफिला अचानक रेस्टोरेंट पर रुक गया. यहां उन्होंने रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ बैठकर पोहा जलेबी का आनंद लिया और उनके साथ बैठक बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट के सभी कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

उपराष्ट्रपति सीपी राधा कृष्ण की अगुआई के लिए गए थे मुख्यमंत्री

इंदौर के गोल्डन स्कूल के एनुअल फंक्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए थे. जहां से वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. उपराष्ट्रपति सीपी राधा कृष्ण की अगुआई के लिए स्कूल से एयरपोर्ट जाते वक्त वहां एक होटल में रुक गए और वहां कर्मचारियों के साथ पोहा जलेबी का आनंद लिया और उनसे बातचीत भी की. होटल के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर भी खिंचवाई जो की काफी वायरल हो रही है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट विधायक रमेश मेंदोला और भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: ‘चुनावों में वादे कर दिए लेकिन अब…’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मांगी केंद्र सरकार से मदद

Exit mobile version