Film On PM Modi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखी. फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. डॉ मोहन यादव ने बताया कि फिल्म में पीएम मोदी के बाल्याकाल से अभी तक के जीवन को दिखाया गया है. कठिनाइयों के बावजूद पीएम मोदी जीवन में आगे बढ़ते गए. प्रधानमंत्री ने खुद की परेशानी को भूलकर लोगों के लिए काम किया.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि ये फिल्म प्रदेश के 5 शहरों भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन के सिनेमाघरों में 24 सितंबर तक निशुल्क दिखाई जाएगी.
‘कोयले के खदान से हीरा निकलने की तरह है मोदी जी की कहानी’
प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, ‘पीएम ने अपने तरीके से रास्ता निकालना सिखाया है. फिल्म से पता चलता है कि कोयले के खदान से हीरा निकलने की तरह पीएम मोदी की कहानी है. खदान धन्य होती है, जब खदान से हीरा निकलता है. उसी तरह की कहानी पीएम मोदी की है. फिल्म में पीएम मोदी के विद्यार्थी जीवन के बारे में बताया गया है. फिल्म में प्रधानमंत्री की निर्भीकता और निडरता को दर्शाया गया है. बहुत बारीकी से पिक्चर को बनाया गया है. ऐसा लग रहा कि बार-बार फिल्म को देखते रहो. ये फिल्म अतीत को वर्तमान से जोड़ती है.’
5 शहरों में निशुल्क दिखाई जाएगी फिल्म
वहीं मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि पीएम मोदी की डाक्यूमेंट्री प्रदेश के 5 शहरों में निशुल्क दिखाई जाएगी. इनमें राजधानी भोपाल के अलावा बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन शामिल हैं. 24 सितंबर तक निशुल्क दिखाई जाएगी. वहीं गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती यानी 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलेगा.
ये भी पढे़ं: Ujjain: बुर्के वाली महिला की हाथ की सफाई काम ना आई, शोरूम से चुराई ज्वेलरी, CCTV में देखकर मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा
रानी कमलापति स्टेशन स्थित सिनेपोलिस पहुंचे मुख्यमंत्री
गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने सिनेपोलिस में ‘चलो जीते हैं’ लघु फिल्म देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश में सेवा पखवाड़ा चल रहा है. सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म दिखाई जा रही है. इसी क्रम में ‘चलो जीते हैं’ डॉक्यूमेंटरी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखने पहुंचे थे.
