Vistaar NEWS

MP News: 22 जनवरी को पुणे जाएंगे सीएम मोहन यादव, IT कंपनियों के CEO से करेंगे चर्चा, प्रदेश की आईटी नीति के बारे में भी बताएंगे

mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 22 जनवरी को पुणे (Pune) जाएंगे. यहां पर सीएम इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) के दिग्गजों से बात करेंगे. इन कंपनियों में टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा जैसी कंपनी शामिल है. इस इंटरएक्टिव सेशन के जरिए सीएम प्रदेश में लागू आईटी नीति के बारे में बताएंगे. आईटी पार्कों में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे. प्रदेश के बड़े शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के साथ-साथ दूसरे शहरों में आईटी सेक्टर में निवेश के लिए बात करेंगे.

CEO के साथ डिनर करेंगे सीएम

सीएम मोहन यादव CEO के साथ नेटवर्किंग डिनर में भाग लेंगे. जहां वे प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर व्यक्तिगत चर्चा करेंगे. कार्यक्रम में उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां जैसे कि किर्लोस्कर बदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय मध्य प्रदेश की सरल औद्योगिक नीतियों के संबंध में अपने अनुभव साझा करेंगे.

यह सेशन न केवल एमपी के निवेश अवसरों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि राज्य को उद्योगों के लिए एक अनुकूल स्थान के रूप में स्थापित करने की दिशा में मुख्यमंत्री के प्रयासों की निरंतरता को दर्शाएगा. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और कोयंबटूर में मिली सफलता के बाद पुणे का यह सत्र निवेशकों के लिए एक और सुनहरा अवसर साबित होगा.

ये भी पढ़ें: रील बनाने वालों को बाबा बागेश्वर की नसीहत, बोले- रील्स बनाना है तो महाकुंभ में मत जाओ

27 जनवरी को जापान दौरे पर जाएंगे

24 से 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी. इसमें जापान कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेगा. इसके साथ ही सीएम यहां निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेशकों को मध्य प्रदेश आने का न्योता देंगे. इससे पहले सीएम इंग्लैंड और जर्मनी का दौरा कर चुके हैं.

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से मिला उत्साह

16 जनवरी को शहडोल में 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इसमें 32 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिले. 15 उद्योगपतियों से सीएम ने वन-टू-वन चर्चा की. 102 इकाइयों को 402 हेक्टेयर जमीन दी गई. इससे पहले 6 संभाग मुख्यालयों में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा चुका है.

Exit mobile version