Vistaar NEWS

Bhopal: सीएम मोहन यादव 12वीं के टॉपर्स को देंगे सौगात, 94 हजार छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप

CM Mohan Yadav will distribute laptops to 12th class toppers

सीएम मोहन यादव 12वीं के टॉपर्स को वितरित करेंगे लैपटॉप

Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12वीं के टॉपर्स को सौगात देने वाले हैं. 4 जुलाई को सीएम 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 94 हजार छात्रों को लैपटॉप बांटेंगे. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. जिन छात्रों को स्कूटी, लैपटॉप और साइकिल मिलना है, उनका डाटा शिक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है.

4.30 लाख छात्रों को मिलेगी साइकिल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में छटवीं से नौवीं के ऐसे छात्र, जिन्होंने पहली बार एडमिशन लिया है, उन्हें साइकिल भी दी जाएंगी. ऐसे छात्रों की संख्या 4.30 लाख है. प्रशासन ने कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 12वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करेंगे.

शिक्षा पोर्टल पर अपडेट होगा डाटा

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. उनका डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. 4 जुलाई तक सभी छात्रों का डाटा अपडेट किया जाएगा. छात्रों से खाते की जानकारी, IFSC कोड आदि की जानकारी ली जा रही है. सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को बच्चों के खाते को अपडेट करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: MP: महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी, 4 श्रावण और 2 सवारियां भादो में भ्रमण करेंगी, सेना का बैंड भी होगा शामिल

सीएम ने किया था ट्वीट

मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने लैपटॉप दिए जाएंगे.

Exit mobile version