Vistaar NEWS

MP News: आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, सीएम मोहन यादव देंगे आंगनबाड़ी कार्य‍कर्ताओं को नियुक्ति पत्र

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है. सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता खुद सीएम मोहन यादव करेंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित सभी भाजपा विधायक और मंत्री शामिल होंगे. इस बैठक में आगामी राजनीतिक एवं संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा किए जाने की संभावना है. इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 10:55 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और 11:00 बजे से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. सत्र के अंतिम दिनों में सरकार और विपक्ष के बीच कई अहम विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है जिससे इस कार्यवाही पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेवाओं को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आंगनबाड़ी में नए चयनित कार्यकर्ताओं के शामिल होने से प्रदेश में बच्चे और मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री इस दौरान आंगनबाड़ी व्यवस्था को लेकर सरकार की योजनाओं और आगामी कदमों पर भी प्रकाश डाल सकते हैं जिससे जमीनी स्तर तक बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

कृषि विभाग के साथ होगी समीक्षा बैठक

दोपहर 1:00 बजे सीएम मोहन यादव आगामी वर्ष को कृषि वर्ष घोषित करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. इस बैठक में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में नवाचार के प्रयासों पर फोकस कर सकते हैं. शाम 5:00 बजे सीएम यादव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित बाल रंग 2025 के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की कला, प्रतिभा और रचनात्मक गतिविधियों को मंच मिलने से उनका उत्साह बढ़ेगा और मुख्यमंत्री उनका हौसला अफजाई करेंगे.

ये भी पढे़ं- भोपाल में दिखेगा कश्‍मीर जैसा नजारा, सीएम मोहन यादव ने किया बड़े तालाब में शिकारा बोट का शुभारंभ, सवारी भी की

Exit mobile version