Vistaar NEWS

MP News: 27 जनवरी को दूसरी विदेश यात्रा पर जापान जाएंगे CM मोहन यादव, निवेश के लिए 4 शहरों का दौरा करेंगे

mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव

MP News: 24 से 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले सीएम मोहन यादव जापान यात्रा पर जाएंगे. यहां मुख्यमंत्री निवेशकों से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशकों आमंत्रित करेंगे. राजधानी टोक्यो समेत 4 शहरों का दौरा करेंगे.

सीएम की दूसरी विदेश यात्रा

पिछले साल नवंबर के महीने में सीएम दो देशों की यात्रा पर इंग्लैंड और जर्मनी गए थे. यहां उन्होंने निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की. इसके साथ ही डिनर भी किया. जर्मनी से 12 प्रमुख औद्योगिक घरानों से 17 हजार 890 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिला. वहीं इंग्लैंड से करीब 59 हजार 350 करोड़ रुपये का निवेश मिला. जापान से भी उम्मीद है.

जापान बना कंट्री पार्टनर

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जापान भी कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-दुनिया से निवेशक शामिल होंगे. जापान यात्रा पर सीएम 27 जनवरी से 1 फरवरी तक रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को पुणे जाएंगे सीएम मोहन यादव, IT कंपनियों के CEO से करेंगे चर्चा, प्रदेश की आईटी नीति के बारे में भी बताएंगे

22 जनवरी को पुणे जाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 जनवरी को पुणे जाएंगे. यहां पर सीएम इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के दिग्गजों से बात करेंगे. इन कंपनियों में टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा जैसी कंपनी शामिल है. इस इंटरएक्टिव सेशन के जरिए सीएम प्रदेश में लागू आईटी नीति के बारे में बताएंगे. आईटी पार्कों में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे. प्रदेश के बड़े शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के साथ-साथ दूसरे शहरों में आईटी सेक्टर में निवेश के लिए बात करेंगे.

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से मिला उत्साह

16 जनवरी को शहडोल में 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इसमें 32 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिले. 15 उद्योगपतियों से सीएम ने वन-टू-वन चर्चा की. 102 इकाइयों को 402 हेक्टेयर जमीन दी गई. इससे पहले 6 संभाग मुख्यालयों में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा चुका है.

Exit mobile version