Vistaar NEWS

‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का आज शानदार आगाज, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, सिंगर कैलाश खेर देंगे लाइव परफॉर्मेंस

CM Mohan Yadav

सीएम डॉ. मोहन यादव

Khelo MP Youth Games: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार से खेलों का महाकुंभ ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का शानदार आगाज होने जा रहा है. तात्या टोपे स्टेडियम शुभारंभ कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री मनसुन मांडविया और सीएम मोहन यादव करेंगे. इस गेम्स के तहत यूथ गेम्स के तहत कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर सिंगर कैलाश खेर अपने कैलासा बैंड के साथ लाइव पर्फॉर्मेंस देंगे.

31 जनवरी को खेल प्रतियोगिता का समापन

खेलो एमपी यूथ गेम्स की चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर पर हुई. ये 12 से 16 जनवरी तक जारी रही. जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं 16 से 20 जनवरी तक हुईं. संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 25 जनवरी तक हुईं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 28 जनवरी से शुरू होंगी जो 31 जनवरी 2026 तक होंगी.

4K वाटर प्रोजेक्शन किया गया

सीएम मोहन यादव ने 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के मौके पर खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ किया था. लोगो, मैस्कॉट, एंथम एवं आधिकारिक जर्सी का लोकार्पण किया गया था. इसी दौरान देश में पहली किसी क्षेत्रीय खेलों में 4K वाटर प्रोजेक्शन किया गया.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की सर्दी के बीच इन जिलों में बारिश का अलर्ट, राजगढ़ सबसे ठंडा शहर

28 खेल प्रतियोगिता खेलेंगे खिलाड़ी

Exit mobile version