Vistaar NEWS

MP News: 20 दिसंबर को सीएम मोहन यादव करेंगे फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन, पानी पर तैरते सोलर प्लेट बिजली का उत्पादन करेंगे

CM Mohan Yadav will inaugurate the floating solar plant in Omkareshwar

ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Prdesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 दिसंबर को फ्लोटिंग सोलर प्लांट (Floating Solar Plant) का उद्घाटन करेंगे. ये प्लांट ओंकारेश्वर डैम (Omkareshwar Dam) में बने जलाशय में फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनाया गया है. अभी इस प्लांट से 278 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी है. ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की और मध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण कदम है.

सोलर प्लांट की तीन यूनिट केलवा खुर्द और इंधावडी में लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: भोपाल में कांग्रेस ने भरी ‘हुंकार’; जीतू पटवारी-कमलनाथ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

प्लांट की शुरुआत साल 2023 में हुई थी

इस फ्लोटिंग प्लांट की फुल कैपिसिटी यानी 600 मेगावाट का बनाया जाना है. साल 2023 में इसके पहले चरण की शुरुआत की गई थी. उस समय 278 मेगावाट के साथ इसे शुरू किया गया था. अप्रैल 2024 में एक तूफान से इस प्लांट का कुछ पार्ट खराब हो गया था. जिससे इसके फंक्शनिंग में दिक्कत आ गई थी. इसके बाद अगस्त 2024 में 90 मेगावाट के साथ फिर से प्लांट की शुरुआत की गई थी.

सोलर फ्लोटिंग प्लांट की खासियत

इस सोलर प्लांट को जमीन की जगह पानी में लगाने में लागत कम आई है. दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा सयंत्र है. इसकी फुल कैपिसिटी 600 मेगावाट होगी. 12 लाख टन कार्बन डाइ ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा. एक करोड़ 52 लाख पेड़ लगाने के बराबर क्षमता रहेगी. पानी में शैवाल जैसी वनस्पतियां कम विकसित होंगी.

Exit mobile version