Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव आज करेंगे किसान कल्याण वर्ष का शुभारंभ, ट्रैक्टर रैली को दिखाएंगे हरी झंडी

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली को सीएम मोहन यादव हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण वर्ष का शुभारंभ करेंगे. राज्य सरकार ने साल 2026 किसान और कृषि को समर्पित किया है. साल भर इनसे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

‘नीतियां और योजनाएं किसानों को केंद्र में रखकर बनेंगी’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि साल 2026 में विभागों की नीतियां और योजनाएं किसानों को केंद्र में रखकर बनेंगी. मध्य प्रदेश में ये वर्ष कृषक कल्याण को समर्पित रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमपी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि बहनों, युवाओं, गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने कृषि वर्ष 2026 में मुख्य रूप से 16 विभागों की नीतियों और योजनाओं को किसानों को केंद्र में रखकर क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया है.

रैली में 1101 ट्रैक्टर शामिल होंगे

इस रैली में 1101 ट्रैक्टर शामिल होंगे. इसका शुभारंभ कोकता बायपास के पास का आरटीओ तिराहे से होगा. इसका रूट मिसरोद, सलैया, फंदा-ब्लॉक, बैरसिया रोड, रातीबड़ और नीलबड़ है. इस रैली में भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, नर्मदापुरम और रायसेन के किसान ट्रैक्टर के साथ शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में मौसम की दोहरी मार! रीवा-सतना समेत 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट, ये हैं प्रदेश के 3 सबसे ठंडे शहर

रैली की वजह से रूट डायवर्ट किया गया

ट्रैक्टर रैली की वजह से यातायात पर प्रभाव देखने को मिलेगा. इस वजह से पटेल नगर, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, अवधपुरी समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा.

वैकल्पिक मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किए गए हैं. अवधपुरी, पिपलानी, अयोध्या नगर, गोविंदपुरा, हबीबगंज अंडर ब्रिज, 10 नंबर मार्केट रूट पर वैकल्पिक व्यवस्था लागू रहेगी. जिससे लोग शहर के भीतर आसानी से आवाजाही कर सकें.

Exit mobile version