Vistaar NEWS

जिस कोठी में मेनका गांधी 35 साल रहीं, उसमें अब CM मोहन यादव रहेंगे, 6 महीने पहले अलॉट हुआ था बंगला

CM Mohan Yadav and Maneka Gandhi(File Photo)

CM मोहन यादव और मेनका गांधी(File Photo)

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब दिल्ली में उसी कोठी में रहेंगे, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी 35 सालों तक रहीं. CM डॉ मोहन यादव को ये कोठी इसी साल फरवरी महीने में ही अलॉट हो गई थी, लेकिन बंगले में अब तक मरम्मत का काम चल रहा था. ये कोठी दिल्ली के लुटियंस में 14 अशोका रोड पर स्थित है और इसमें ऑफिस के अलावा रहने और बैठने की अन्य सुविधाएं होंगी.

मुख्यमंत्री जल्द ही बंगले में करेंगे गृह प्रवेश

बताया जा रहा है कि लुटियंस में 14 अशोका रोड स्थित इस बंगले की रंगाई-पुताई समेत अन्य मरम्मत का काम पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री जल्द ही शुभ मुहूर्त में इस कोठी में प्रवेश करेंगे. इसके पहले दिल्ली प्रवास के दौरान CM डॉ मोहन यादव न्यू मध्य प्रदेश भवन में ठहरते थे. लेकिन अब दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का नया ठिकाना यही बंगला होगा.

ये भी पढे़ं: MP के मुख्य सचिव अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन? CS बनने की रेस में शामिल अलका उपाध्याय केंद्र में सेक्रेटरी बनीं

2 दिन पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से की थी मुलाकात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और केंद्रीय मंत्री को वैदिक घड़ी भेंट की. इसके अलावा, CM ने मंत्रालय से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की. इसके पहले, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीते 20 सालों में मध्यप्रदेश का परिदृश्य बड़ी तेजी से बदला है. हम मध्यप्रदेश को देश का ‘मॉडल स्टेट’ बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. हमारी सरकार मध्यप्रदेश को देश का ‘न्यू फूड बॉस्केट’ बनाने के लिए हम तेजी से प्रयत्नशील हैं. हमारे अन्नदाता किसानों की मेहनत से प्रदेश के अनाज भंडार अन्न से भरे पड़े हैं.

Exit mobile version