Vistaar NEWS

CM मोहन यादव आज पहुंचेंगे दिल्ली, बोले- एमपी को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए अहम रही दुबई-स्पेन यात्रा

Spain: CM Mohan Yadav visits Sagrada Familia Church in Barcelona

स्पेन: सीएम मोहन यादव ने बर्सिलोना में साग्रादा फमिलिया गिरजाघर का दौरा किया

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 दिवसीय दुबई और स्पेन की यात्रा करने के बाद रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. सीएम यहीं से रीवा के लिए रवाना के लिए रवाना होंगे, जहां वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम ने इस यात्रा को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केन्द्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण रही दुबई-स्पेन यात्रा.

‘एमपी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो रहा’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में विश्व भर के लोग व्यापारिक अवसरों और भारतीय उत्पादों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. दुबई और स्पेन यात्रा मध्य प्रदेश को वैश्विक मंच पर एक आकर्षक निवेश और टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. अपनी दुबई और स्पेन यात्रा के अंतिम चरण में राज्य की प्रगति और रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों की जानकारी दी.

‘भारतीय नागरिकों ने विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई’

उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश से जुड़े भारतीय समुदाय के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए नए अवसरों की खोज करना था, जिससे रोजगार सृजित हो सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों और भारतीय रेस्टोरेंट्स का भ्रमण भी किया. इस दौरान यह देखने को मिला कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के नागरिकों ने विदेशों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: प्रदेश को जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत, दिल्ली तक राह होगी आसान, एमपी के इन शहरों से गुजरेगी

सीएम ने देखा पिकासो म्यूजियम

मुख्यमंत्री ने स्पेन दौरे के आखिरी दिन 19 जुलाई को बार्सिलोना में कला, संस्कृति और स्थापत्य की विश्व प्रसिद्ध धरोहरों का भ्रमण किया. बार्सिलोना के तीन प्रमुख स्थलों पार्क गुएल, सागरैदा फैमिलिया और पिकासो म्यूजियम घूमने गए. उन्होंने इन स्थलों में दर्शायी गई रचनात्मकता, स्थापत्य सौंदर्य और सांस्कृतिक संरक्षण के उदाहरणों को मध्य प्रदेश के विकास संदर्भ में गहराई से देखा और समझा.

Exit mobile version