Vistaar NEWS

Mahakumbh 2025: CM मोहन यादव आज प्रयागराज महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डुबकी, स्थानीय कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

mp news

सीएम मोहन यादव

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) का आज 27वां दिन है. श्रद्धालुओं के साथ-साथ वीआईपी और सेलिब्रिटी संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई थी. शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाकुंभ में पवित्र स्नान करेंगे. महाकुंभ में सीएम कई सारे कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

एकात्म धाम के कार्यक्रम में शामिल होंगे

सीएम डॉ. मोहन यादव आज प्रयागराज में संगम तट पर स्नान करने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की बात करें तो दोपहर 12.05 बजे प्रयागराज के सिविल एयरपोर्ट बमरौली हवाई अड्डे पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से महाकुंभ क्षेत्र के डीपीसी हेलीपैड पहुंचेंगे. दोपहर 12.15 बजे त्रिवेणी संकुल के वीआईपी घाट जाएंगे. अरैल घाट से जेटी के माध्यम से संगम नोज दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे. संगम सीएम पवित्र स्नान करेंगे.

ये भी पढ़ें: MP के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन से जुड़ी जरूरी खबर, लागू होने वाले हैं नए नियम

इसके अलावा मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिसमें वे एकात्म धाम के साथ-साथ एमपी पवेलियन जाएंगे. वहीं रात 8 बजे विक्रमादित्य नाट्य में शामिल होंगे.

अब तक 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

इस बार प्रयागराज में आयोजित हो रहे इस महाकुंभ का विशेष महत्व है. ये कुंभ 144 साल के बाद आयोजित हो रहा है. यानी 12 बार महाकुंभ हुए जिसके बाद ये महाकुंभ आया है. अभी तक करीब 40 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. अब तक 3 अमृत स्नान हो चुके हैं. 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा को चौथा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन पांचवां अमृत स्नान होगा.

Exit mobile version