MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 6,69,272 धान उत्पादक किसानों के खाते में 337.12 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई. मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में बालाघाट नक्सल मूवमेंट को खत्म करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है.
मार्च 2026 लाल सलाम को आखिरी सलाम– CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग बालाघाट के नाम से डरते थे. लोग कहते थे ये कटंगी नहीं हुआ पाकिस्तान हो गया है. लेकिन उस समय कांग्रेस के पास व्यवस्था की जिम्मेदारी थी और उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार चलाते चलाते जो पाप किये, वो अब सिर चढ़कर बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय है और आज जो माहौल जिले में है उसके लिए आपको बधाई. उन्होंने कहा कि बालाघाट की सिर्फ यही कमी थी, लंबे समय तक कुछ युवा नक्सल मूवमेंट के माध्यम से गलत रास्ते पर चले गए थे. लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने अब इनकी तारीख तय कर दी है. सीएम मोहन यादव ने कहा, “मार्च 2026 अब इस लाल सलाम को आखिरी सलाम होगा.” उन्होंने कहा कि नक्सल को कोई सलाम करने वाला नहीं मिलेगा.
850 जवानों को मिले नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि पहले काम के अभाव में हमारा बच्चा मारा-मारा फिरता था. मजबूरी में कुछ गलत काम हो जाते थे. लेकिन अब समय बदला है, अब कोई हाथ खाली नहीं है, हर हाथ में काम है. उन्होंने कहा कि 3 जिलों में युवाओं को लगभग 850 नए जवानों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि यहीं के बच्चे गांव की सुरक्षा करें और जो इस मार्ग में आड़े हैं, उन्हें ठिकाने लगाने का काम भी वही करें. ये पावर उन्हें सरकार दे रही है.
ये भी पढे़ं- MP News: एमपी में गोमांस पर GST जीरो, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, रामेश्वर शर्मा बोले- गौ माता की हत्यारी है कांग्रेस
