Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव आज कटंगी में किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 337 करोड़ की बोनस राशि, 4315 युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

Dr. Mohan Yadav (File Photo)

डॉ मोहन यादव(File Photo)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां धान की पैदावार करने वाले किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. किसानों के खातों में सीएम 337 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. किसानों को ये राशि प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये मिलेगी. इसके साथ ही 4 हजार 315 युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे.

कटंगी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के धान उपार्जित करने वाले किसानों को बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय कटंगी से बड़ी सौगात देंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जित करने वाले किसानों के लिये प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की गई थी. इस घोषणा को अमल में लाने के लिये बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय कटंगी में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को बोनस वितरण के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम बुधवार यानी 24 सितंबर होगा.

कृषि उपज मंडी प्रांगण में होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले 6 लाख 69 हजार धान उत्पादक किसानों को 337 करोड़ रुपये की बोनस राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित करेंगे.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में पुलिस ही सुरक्षित नहीं! पॉश इलाके में इंटेलिजेंस आईजी का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, रात में टहलने निकले थे

विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में 4315 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. बालाघाट जिले में 244 करोड़ रुपये की लागत के 75 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे. मुख्यमंत्री ने समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय करने वाले किसानों को 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अधिकतम 10 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की थी. बोनस राशि से बालाघाट जिले के एक लाख से अधिक किसान लाभांवित होंगे.

Exit mobile version