MP News: आज मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर दोपहर 12 बजे भोपााल स्थित कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
2 साल का लेखा-जोख पेश करेंगे सीएम यादव
मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर डॉ मोहन यादव के 2 साल पूरे हो चुके हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली पूर्ण बहुमत के बाद 12 दिसंबर 2023 को डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आज मोहन सरकार के 2 साल का लेखा-जोखा सीएम भोपाल स्थित कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में पेश करेंगे और सरकार की कामयाबी की उपलब्धियां बताएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम यादव मध्य प्रदेश में जनता के लिए चलाई गई योजनाओं और हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं और क्या सरकार की उपलब्धियां रही है सभी पर बात करेंगे और जनता के सामने रखेंगे. प्रेस काॅन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी.
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव का 12 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) का आधिकारिक कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा. मुख्यमंत्री सुबह 11.45 से 11.55 बजे के बीच कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल पहुंचेंगे. जहां दोपहर 12.00 से 01.45 बजे तक सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 02.00 बजे सीएम निवास पहुंचेंगे.
दोपहर 02.00 बजे से ही “समत्व” के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव की वर्चुअल बैठकों का क्रम शुरू होगा. इसी क्रम में 02.15 बजे मुख्यमंत्री तीन दिवसीय “मध्यप्रदेश उत्सव” का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 02.30 से 02.55 बजे तक वह मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से समत्व के माध्यम से जुड़ेंगे. सायं 05.10 बजे मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय, भोपाल पहुंचेंगे, जहां वे निर्धारित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
