Vistaar NEWS

MP News: भोपाल-उज्जैन में हुई तेज बारिश, मावठे ने बढ़ाई ठंडक, रीवा-रायसेन में भीगा अनाज, आज भी बारिश का अलर्ट

Cold increased after rain in Madhya Pradesh, fog was also seen

मध्य प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, कोहरा भी देखने को मिला

MP News: शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश (Rain) हुई. इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में बारिश हुई. उज्जैन में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. वहीं इंदौर-भोपाल में भी रुक-रुककर बारिश रात भर जारी रही. प्रदेश के पूर्वी हिस्से से लेकर पश्चिमी हिस्से तक बारिश का सिलसिला जारी रहा.

उज्जैन में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

धार्मिक नगरी उज्जैन में शुक्रवार को गरज-चमक के बाद जोरदार बारिश हुई. बारिश के बाद कई इलाकों से जलभराव की भी खबरें सामने आई. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जलभराव होने से ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आई. लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: MP में आज बारिश के साथ ओले का अलर्ट, दिल्ली में बारिश और ठंड का अलर्ट

सतना में बारिश के बाद छाते लेकर जाते हुए बच्चे

भोपाल में रात भर बारिश जारी रही बारिश

राजधानी भोपाल में शुक्रवार देर रात शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. शहर में कई दिनों से बादल छाए हुए थे. बादल के छाने से ठंड में कमी आई थी. बारिश के बाद लोगों को सुकून मिला है और बारिश से माहौल ठंडा हो गया है. राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, देवास, श्योपुर और धार में भी तेज बारिश हुई.

कई जिलों कोहरे की चादर देखने को मिली

बारिश के बाद कई जिलों में कोहरे की चादर देखने को मिली. रीवा, श्योपुर, अलीराजपुर, सीहोर में बारिश के बाद कोहरे की चादर देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: अचानक रैन बसेरा पहुंचे CM मोहन यादव, कंबल बांटे, कलेक्टर को राम रोटी योजना शुरू करने के निर्देश दिए

रीवा में खुले में रखा अनाज भीगा

मंडियों में रखा अनाज भीगा

जहां एक ओर बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी ओर गल्ला मंडियों में रखे अनाज के भीगने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. नर्मदापुरम, रायसेन, सीधी और रीवा में बारिश की वजह से खुले में रखा अनाज भीग गया. खरीदी के लिए खुले में मंडी में रखी धान भीग गई. कई जगह तिरपाल से ढंककर बचाने की कोशिश की गई.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के सभी संभागों में मौसम विभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई है. बारिश की वजह से ठंड बढ़ने का अलर्ट है. कहीं-कहीं कोहरे-धुंध की संभावना जताई गई है.

Exit mobile version