Vistaar NEWS

MP Weather Update: एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, कई जिलों में पारा 5 डिग्री के नीचे, ग्वालियर-भोपाल में भी बढ़ी ठंड

Weather news

मौसम समाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई है, जिससे कई शहरों में रात का तापमान तेजी से गिरा है. शहडोल और कटनी जैसे इलाकों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, वहीं ग्वालियर और भोपाल में भी रातें बेहद सर्द बनी हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से हिमालयी क्षेत्र में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर तीन से चार दिन बाद मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है और इस दौरान मावठा यानी हल्की बारिश की संभावना बन रही है.

फिलहाल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के पास एक ट्रफ गुजर रही है, लेकिन उसका खास प्रभाव यहां नहीं पड़ रहा है, हालांकि आने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस काफी असरदार माना जा रहा है, जिससे बादल और बारिश की स्थिति बन सकती है.

प्रदेश के उत्तरी हिस्‍सों में कोहरे का असर

इसी बीच पूर्व-उत्तर भारत के ऊपर समुद्र तल से करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर तेज रफ्तार जेट स्ट्रीम हवाएं लगभग 204 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बह रही हैं, जिसका प्रभाव मध्यप्रदेश के मौसम पर भी दिख रहा है. बुधवार को भोपाल सहित कई जिलों में दिन के समय भी ठंडी हवाएं चलती रहीं, हालांकि तेज धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत भी मिली. प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरे का असर अभी बना हुआ है और ग्वालियर, चंबल, सागर व रीवा संभाग में सुबह के समय दृश्यता कम रही. गुरुवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम कोहरा देखा गया, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, गुना, राजगढ़, रतलाम और मंडला सहित कई जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा.

दिल्‍ली से आने वाली ट्रेने हुई लेट

कोहरे के कारण दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. सबसे ज्यादा असर मालवा, झेलम और सचखंड एक्सप्रेस पर पड़ा है, जबकि पंजाब मेल, जनशताब्दी समेत करीब एक दर्जन अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. तापमान की बात करें तो प्रदेश के उत्तरी इलाकों में कड़ाके की ठंड दर्ज की गई है. शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री और कटनी के करौंदी में 4.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रीवा में 5.8 डिग्री, मंदसौर और चित्रकूट में 6.1 डिग्री, खजुराहो में 6.2 डिग्री, उमरिया में 6.8 डिग्री, दतिया और मंडला में 7 डिग्री, राजगढ़ और नौगांव में 7.2 डिग्री, पचमढ़ी में 7.8 डिग्री, शिवपुरी में 8 डिग्री, दमोह और सीधी में 9 डिग्री तथा रायसेन और श्योपुर में 9.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

प्रदेश का सबसे ठंडा शहर ग्वालियर

प्रदेश के बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान 7.1 डिग्री तक गिर गया. भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, इंदौर में 10.2 डिग्री, उज्जैन में 11.2 डिग्री और जबलपुर में 10 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी जिले के लिए शीतलहर या कोल्ड डे का अलर्ट जारी नहीं किया है और गुरुवार को प्रदेश में कहीं भी ऐसी स्थिति बनने की संभावना नहीं जताई गई है.

ये भी पढे़ं- भोपाल में गौ मांस पर बवाल जारी, स्लॉटर हाउस के 8 नियमित कर्मचारी सस्पेंड, 3 अस्थायी को नोटिस

Exit mobile version