Vistaar NEWS

Rajgarh में ठंड ने बनाया नया रिकॉर्ड, पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, एक दिन में 4.6 डिग्री की गिरावट दर्ज

Cold sets a new record in Rajgarh, temperature reaches 1.6 degrees Celsius

राजगढ़ में ठंड ने बनाया नया रिकॉर्ड, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Rajgarh News: इस बार ठंड तापमान की गहराइयों में गोता लगा रही है. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने मौसम को और ज्यादा ठंडा कर दिया है. राजगढ़ जिले में ठंड ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही. जिले में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह आंकड़ा इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है.

घास पर ओस की बूंदें

एक दिन में 4.6 डिग्री की गिरावट दर्ज

मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मात्र एक दिन में तापमान में 4.6 डिग्री की भारी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड बढ़ने का प्रमुख कारण क्षेत्र में चल रही सर्द हवाएं हैं. इसके अलावा, मोहनपुरा और कुंडालिया डेम परियोजनाओं की नहरों के माध्यम से खेतों में जारी सिंचाई ने भी वातावरण में नमी बढ़ाई है. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: महिला ने पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर से ऐंठे पैसे, युवक ने सदमे में आकर लगाई फांसी

कोहरे से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

जनजीवन हुआ प्रभावित

ठंड के बढ़ते प्रकोप ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. किसानों के लिए यह ठंड एक चुनौती बन गई है क्योंकि फसलों पर पाले का खतरा बढ़ गया है.

फूल पर जमी ओस की बूंद

विशेषज्ञों ने दी हेल्दी खाने की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक आहार लेने और ठंडे पानी से बचने की सलाह दी है. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है. प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था भी शुरू कर दी है ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग राहत पा सकें.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है. नागरिकों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

Exit mobile version