MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड और घने कोहरे ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र के कई इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना जताई गई है. भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर और इंदौर में शीतलहर का असर बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में घना कोहरा छा सकता है, जहां कई स्थानों पर विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर तक पहुंच सकती है.
19 दिसंबर से नया सिस्टम सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 19 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर आने वाले दिनों में प्रदेश में देखने को मिलेगा. इसके बाद एक और मौसम प्रणाली के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ सकती है. इस समय उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम का प्रभाव बना हुआ है, जो करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है.
प्रदेश के इन शहरों में ऐसा रहा तापमान
बीते दो दिनों में प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है. मंदसौर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शाजापुर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. इंदौर में पारा 4.9 डिग्री, भोपाल में 5.1 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 8 डिग्री और जबलपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित
उत्तर भारत में खराब मौसम का असर रेल यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है. दिल्ली से मध्य प्रदेश आने वाली 15 से अधिक ट्रेनें रोजाना देरी से पहुंच रही हैं. शताब्दी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, राप्ती सागर, पातालकोट, कुशीनगर, सचखंड, अमृतसर-नांदेड़, मदुरई-चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल, भोपाल एक्सप्रेस और कर्नाटक संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनें 20 मिनट से लेकर 5 घंटे तक विलंब से चल रही हैं. भोपाल रेलवे स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस भी अपने तय समय से देरी से पहुंच रही है, वहीं इंदौर–उज्जैन रूट से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी कोहरे का असर देखा जा रहा है.
ये भी पढे़ं- दिल्ली के बाद एमपी की हवा हुई ‘खराब’, देश का सबसे स्वच्छ शहर भी प्रदूषित, नीमच में AQI 230 के पार
