MP Weather Update: उत्तरी-पूर्वी दिशा से चल रही सर्द हवाओं ने इंदौर के मौसम में अचानक बदलाव ला दिया है. बीते कुछ दिनों से शहर का तापमान सामान्य से करीब पांच से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है. 6 से 16 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान लगातार दस डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जिससे रात और सुबह के समय ठंड का असर काफी बढ़ गया है.
भाेपाल में 4.8 डिग्री पर पहुंचा तापमान
मंगलवार को देश के सबसे ठंडे शहरों की सूची में मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों ने जगह बनाई. भोपाल 4.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ पांचवें स्थान पर रहा, जबकि इंदौर 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ छठे स्थान पर दर्ज किया गया. इसके साथ ही भोपाल के बाद इंदौर प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर बन गया.
12 किलोमीटर की ऊंचाई पर बह रही जेट स्ट्रीम हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल जम्मू क्षेत्र के ऊपर ऊपरी हवा में एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में सक्रिय है, जिसके साथ एक द्रोणिका भी जुड़ी हुई है. उत्तर भारत के ऊपर करीब 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर तेज जेट स्ट्रीम हवाएं लगभग 222 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हैं. इसके अलावा बुधवार से हिमालयी क्षेत्रों में एक नया, हालांकि कमजोर, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहां से आने वाली सर्द हवाओं के साथ-साथ राजस्थान की ओर से भी शुष्क और ठंडी हवाएं लगातार प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं. इसी कारण राजगढ़, भोपाल और इंदौर सहित कई इलाकों में रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. यह स्थिति अभी कुछ समय तक बनी रह सकती है. इस दौरान रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में घने कोहरे की संभावना भी जताई गई है.
इंदौर में सर्द हवाओं का दिखा असर
इंदौर में सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब छह डिग्री कम है. हालांकि दिन में धूप निकलने के कारण ठंड का असर कुछ कम महसूस हुआ, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने फिर से कंपकंपी बढ़ा दी. शहर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. मंगलवार सुबह दृश्यता लगभग 1800 मीटर तक दर्ज की गई और दिनभर आसमान साफ रहा. इस दौरान उत्तर-पूर्वी दिशा से करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं.
ये भी पढे़ं- एमपी में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर! राजगढ़ और पचमढ़ी में पारा 5.4 डिग्री पहुंचा, 12 शहरों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
