Vistaar NEWS

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 9 शहरों में 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

weather update

मौसम समाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठिठुरन तेजी से बढ़ रही है. बीती रात ग्वालियर सहित 9 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे कम 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालयी क्षेत्रों में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. पहाड़ों में इसी वजह से बर्फबारी और बारिश हो रही है और जल्द ही वहां से आने वाली उत्तरी हवाएं एमपी में ठंड को और कड़ा करेंगी.

7-8 दिसंबर से इन जिलों में बढ़ेगी ठंड

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 5 से 7 दिसंबर के बीच बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद हवा का रुख उत्तरी होते ही 7-8 दिसंबर को उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में गलन और बढ़ जाएगी. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग भी शीतलहर के प्रभाव में आएंगे.

सामान्‍य से ज्‍यादा होगी इस साल सर्दी

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार सर्दी का असर सामान्य से ज्यादा है. भोपाल में नवंबर की ठंड 84 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और इंदौर में भी 25 साल की सबसे अधिक ठिठुरन दर्ज हुई है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दिसंबर में भी ठंड रिकॉर्ड कायम कर सकती है.

प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा

नर्मदापुरम जिले का पचमढ़ी लगातार सबसे अधिक ठंडा स्थान बना हुआ है. घने जंगलों से घिरे इस क्षेत्र में दिन और रात दोनों समय पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार-गुरुवार रात यहां तापमान 6.6 डिग्री रहा, जबकि शहडोल के कल्याणपुर में 7.4, शाजापुर के गिरवर में 7.9, मुरैना में 8.5, उमरिया में 9.1, दतिया में 9.3, राजगढ़ में 9.4 और रीवा में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर 8.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. इंदौर में 10.2, जबलपुर में 11.4, भोपाल में 11.6 और उज्जैन में 13 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. समूचे प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है और आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढे़ं- महाकाल मंदिर में 1 जनवरी से बदलेगी सुरक्षा व्यवस्था, 1000 सिक्योरिटी गार्ड होंगे तैनात

Exit mobile version