Indore News: इंदौर के चंदन नगर मामले में कमिश्नर ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री वैभव देवलासे और उपयंत्री मनीषा राणा को सस्पेंड कर दिया है. वहीं अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी करके 2 दिन में जवाब मांगा है.
हिंदू नामों के मोहल्लों के नाम मुस्लिम नाम पर किया गया
इंदौर के चंदन नगर में हिंदू नामों की गलियों और मोहल्लों के नाम मुस्लिम नाम पर रखे गए थे. जिसके बाद काफी विरोध शुरू हुआ था. जिसको लेकर मेयर पुष्यमंत्री भार्गव ने मामले में जांच कमेठी गठित की थी. जिसमें कई अधिकारी दोषी पाए गए थे. जिसके बाद अब कमिश्नर ने आरोपी अधिकारी और कर्मचारियों पर एक्शन लिया है.
इन इलाकों के बदले गए थे नाम
चंदर नगर क्षेत्र में जिन इलाकों के नाम बदले गए थे, उनमें चंदूवाला रोड, आम वाला रोड, मिश्रीवाला रोड शामिल हैं. यहां पर पुराने नाम बदलकर नए बोर्ड लगाए गए थे. जिसको लेकर भाजपा नेता आकाश विजयवर्गीय ने पत्र लिखकर मेयर से शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि अफसरों को नाम बदले जाने की जानकारी थी लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई.
