Vistaar NEWS

Indore: ब्राह्मणों के खिलाफ बयान पर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज, फिल्म ‘फुले’ पर की बैन की मांग

The effigy of film director Anurag Kashyap was thrown into the drain.

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का पुतला नाले में बहाया गया.

Anurag Kashyap: ब्राह्मणों के खिलाफ बयान पर मध्य प्रदेश में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ. अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज की गई है. अनुराग कश्यमप के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता नीरज याग्निक ने पलासिया थाने में शिकायत की है. उन्होंने कहा कि मेरी भावना ब्राह्मण होने के नाते आहत नहीं हुई है, बल्कि एक देशभक्त भारतीय होने के कारण हुई हैं. ब्राह्मण होने से पहले मैं भारतीय हूं और फिर हिंदू हूं.

इसके साथ ही नीरज याग्निक ने बताया कि वो मुख्यमंत्री से मिलकर फिल्म फुले को मध्य प्रदेश में बैन करने की मांग करेंगे.

परशुराम सेना ने अनुराग कश्यप के पुतले को नाले में बहाया

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अशोभनीय टिप्पणी से पूरा ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. इंदौर में परशुराम सेना ने अनुराग कश्यप के पुतले को नाले में बहाया. सड़कों पर उतरे ब्राह्मण समाज के लोगों ने अनुराग कश्यप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इस दौरान ब्राह्मण समाज ने अनुराग कश्यप का मुंह काला करने की धमकी भी दी है. साथ ही अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है.

CM से करेंगे फिल्म रिलीज ना होने देने की मांग

नीरज याग्निक ने कहा कि मैं सभी धर्मों और समाज से चाहूंगा कि जो ये देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं, इनके खिलाफ सभी को एक होना चाहिए. फिल्म ‘फुले’ को लेकर ये विवाद हुआ है. हम मुख्यमंत्री से फिल्म मध्य प्रदेश में ना रिलीज होने देने की मांग करेंगे.

ये भी पढे़ं: Indore: सिंगर अरिजीत सिंह का 3 घंटे का लाइव कॉन्सर्ट, 18 करोड़ की कमाई; 22 हजार टिकट बिके

Exit mobile version