Ujjain News: उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने को लेकर मांग की गई है. वहीं इसके साथ ही सियासत गरमा गई है. मंदिर में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां बीजेपी इस मांग का समर्थन कर रही है, वहीं कांग्रेस ने इस मांग पर आपत्ति जताई है.
‘जब जन्म से हर भारतीय हिंदू, तो मंदिर में प्रवेश पर बैन क्यों?’
बाबा महाकाल मंदिर में गैर हिंदुओं पर बैन लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब संघ प्रमुख कहते हैं कि भारत में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति हिंदू है, तो फिर गैर हिंदू के प्रवेश ना होने की बात क्यों होती है. अगर हर भारतीय को हिंदू माना जाता है, तो फिर मंदिर में रोक क्यों लगाई जा रही है.
‘जिन्हें श्रद्धा नहीं, वो मंदिर में क्यों आएं’
वहीं बीजेपी का कहना है कि महाकालेश्वर मंदिर में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने की मांग एकदम जायज है. बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है. ये कोई पर्यटन स्थल नहीं है, जहां कोई भी घूमने चला आएगा. जिन्हें बाबा महाकाल में श्रद्धा हो, वही आएं. जिन्हें श्रद्धा ना हो उन्हें आने की जरूरत नहीं है.
‘महाकाल मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे’
महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा ने मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश को रोकने लिए प्रशासन से मांग की है. महेश शर्मा ने कहा है कि देश के कई अन्य स्थानों पहले से ही ऐसी व्यवस्था है, इसलिए महाकाल में भी ऐसा ही किया जाए.
वहीं हिंदू संगठनों ने मंदिर के पुजारी का समर्थन करते हुए सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर बैन लगाने की बात कही है.
ये भी पढे़ं: ‘BJP ओबीसी को 27 % आरक्षण देने की इच्छुक नहीं, इसलिए सुनवाई में वकील नहीं भेजा’, जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला
