Vistaar NEWS

Indore: विवादित बयान पर कांग्रेस ने विजय शाह का पुतला फूंका, महिला पार्षद बोलीं- मंत्री का मुंह काला करने पर 51 हजार इनाम देंगे

Congress workers burnt the effigy of Vijay Shah.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय शाह का पुतला फूंका.

Vijay Shah News: भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का पूरे देश में विरोध में हो रहा है. इंदौर में भी कांग्रेस ने विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका. वहीं कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने मंत्री का मुंह काला करने पर 51 हजार का इनाम घोषित किया है. यशस्वी पटेल ने कहा, जो भी व्यक्ति विजय शाह का मुंह काला करेगा, उसे 51 हजार रुपये दिए जाएंगे. मंत्री ने सिर्फ कर्नल सोफिया कुरैशी का नहीं, बल्कि भारतीय सेना, महिलाओं और देश की बेटियों का अपमान किया है.

‘काला दिल और काली मानसिकता वाले हैं विजय शाह’

महिला पार्षद यशस्वी पटेल का कहना है कि जो भी विजय शाह का मुंह काला करके आएगा उसे पर 51000 रुपए नगद दूंगी. यशस्वी पटेल ने कहा, ‘काली मानसिकता और काले दिमाग वाले मंत्री विजय शाह ने अपनी औंछी मानसिकता दिखाते हुए इस तरह के बयान दिए हैं. देश की बेटी ने आतंकियों के साथ लोहा लिया, लेकिन मंत्री विजय शाह के एक बयान के बाद उसे कितनी गहरी चोट पहुंची होगी. जिसने इस पूरे ऑपरेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आतंकवादियों का खात्मा किया. इस तरह की राजनीति करना देश के समझदार मंत्रियों को शोभा नहीं देती. विजय शाह का यह कोई पहला मामला नहीं है, जब उन्होंने इस तरह की गलत टिप्पणी और उल्टे सीधे बयान देते हुए महिला के सामने अपमानजनक बातें कही है.

ये भी पढ़ें: विजय शाह के विवादित बयान का HC ने संज्ञान लिया, DGP को दिए निर्देश, कहा- 4 घंटे में मंत्री पर FIR दर्ज हो

वार्ड नंबर 20 की पार्षद हैं यशस्वी पटेल

यशस्वी पटेल वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस पार्षद हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह की काली मानसिकता वाले व्यक्ति का ही मुंह काल कर देना चाहिए. जिस तरह से देश के हालात हैं, ऐसे में आतंकवादियों की बहन कहकर कर्नल सोफिया कुरैशी को संबोधित किया गया. यह मध्य प्रदेश की बेटी ही नहीं बल्कि पूरे देश की बेटियों का सीधे तौर पर अपमान है. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री अपने संबोधन में देश की बेटी कहते हुए सूफिया कुरैशी को नहीं थक रहे थे, लेकिन बीजेपी के एक मंत्री द्वारा आतंकवादियों की बहन बताने के बाद उनका इस्तीफा तो ले लेना चाहिए.

विजय शाह ने दिया था आपत्तिजनक बयान

मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

Exit mobile version